पिछले काफी समय से ओटीटी पर फिल्में रिलीज करने का सिलसिला शुरू हुआ और कोरोना महामारी के दौरान खासतौर पर इस प्लेटफार्म ने रंग पकड़ा. इसी क्रम में गुरुवार को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है. इस साल क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी, सस्पेंस और राजनीति जैसे जॉनर पर आधारित कई फिल्में हैं, जिन्होंने दर्शकों को खूब रोमांचित किया. प्रतीक गांधी स्टारर 'स्कैम 1992' (Scam 1992) और मनोज बाजपई की 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) ने सबसे अधिक अवार्डस बटोरे. आइए जानते हैं उन फिल्मों की लिस्ट जो ओटीटी के माध्यम से दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में कामयाब रहीं.
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स लिस्ट
बेस्ट सीरीज: स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी
बेस्ट डायरेक्टर: हंसल मेहता और जय मेहता (स्कैम 1992)
बेस्ट एक्टर कॉमेडी: जमील खान गुल्लक सीजन 2
बेस्ट एक्टर ड्रामा: प्रतीक गांधी स्कैम 1992
बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी गुल्लक 2
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा समांथा द फैमिली मैन 2
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी: वैभव राज गुप्ता (गुल्लक सीजन 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा: शारिब हाशमी द फैमिली मैन 2
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी: सुनीता राजवर गुल्लक सीजन 2
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा: अमृता सुभाष (बॉम्बे बेगम्स)
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी: द फैमिली मैन
बेस्ट कॉमेडी सीरीज: गुल्लक सीजन 2
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज अवार्ड: स्कैम 1992 के लिए अचिंत ठक्कर
'स्कैम 1992' को मिले 14 नॉमिनेशन
फिल्मफेयर अवार्ड्स के दौरान पूरे टाइम सबसे चर्चित सीरीज 'स्कैम 1992' और 'द फैमिली मैन 2' रहे. स्कैम ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 12 अवार्ड जीते, जबकि 'द फैमिली मैन 2' ने कुल 6 अवार्ड अपने नाम किए. ETimes ने निर्देशक, हंसल मेहता से जब इस बारे में बात की कि वो फिल्म स्कैम 1992 के नॉमिनेशन के बारे में क्या कहना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि इस शो को बनाने के लिए किसी ने जो कड़ी मेहनत की है, वो आज पूरी हो गई है. इस पूरे साल शो को जो प्यार मिला है, वह अपने आप में एक बड़ा पुरस्कार है."