Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का वो गाना, जिसे सुनते ही थिरकने लगे भारतीय जवान, 5 गायकों ने मिलकर गाया

Ghar Kab Aaoge Song: फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' का वीडियो रिलीज हो गया है. वीडियो और सॉन्ग 2 जनवरी के दिन रिलीज हुआ. वीडियो और गाना रिलीज होते ही ये गाना धंटों तक यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा.

Ghar Kab Aaoge music video
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

Ghar Kab Aaoge Video Song: फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' का वीडियो रिलीज हो गया है. वीडियो और सॉन्ग 2 जनवरी के दिन रिलीज हुआ. वीडियो और गाना रिलीज होते ही ये गाना धंटों तक यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा. दर्शकों के नजर से देखा जाएं तो ये महज एक गाना नहीं है लोगों के लिए इमोशन है. गाने को जैसलमेर की ऐतिहासिक धरती पर लॉन्च किया गया. इस मौके पर बीएसएफ के जवानों और सेना की मौजूद रहे.

इस माहौल ने इस पल को और भी खास बना दिया, क्योंकि गाने की पहली झलक उन्हीं जवानों को मिली, जिनकी भावना को फिल्म सलाम करती है. गाने के लॉन्च होते ही बीएसएफ के जवान गाने पर थिरकने लगे. बीएसएफ के जवानों के साथ गाने में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी थिरकते नजर आए.

बता दें कि, इस गाने को रूप कुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर गाया है.  गाने के वीडियो में फौजी के रूप में वरुण धवन को दिखे. वो इस गाने की शुरुआत अपने सैनिक साथियों के बीच करते हैं. धीरे-धीरे सभी उनसे जुड़ते हैं और अपने अपनों को याद करते हुए नाचने लगते हैं. गाने में दिलजीत दोसांझ एयरफोर्स के पायलट के रूप में और अहान शेट्टी नेवी अफसर के रूप में दिखाई देते हैं. हालांकि, गाना इमोशनल मोड़ तब लेता है जब सीनियर एक्टर सनी देओल पर्दे पर आते हैं.

भारतीय जवानों का जताया आभार
गाने के लॉन्च के मौके पर सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी, निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता भी मौजूद रहे. इनकी मौजूदगी ने इस मौके की अहमियत और फिल्म के प्रति सभी के कमिटमेंट को और मजबूत किया. जवानों के बीच लॉन्च हुए ‘घर कब आओगे’ ने वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू लिया. इस गाने ने सबको गर्व, आभार और सम्मान की भावना से भर दिया.

कब रिलीज होगी फिल्म 'बॉर्डर 2'?
फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल के साथ मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, अहान शेट्टी संग आन्या शर्मा और वरुण धवन संग मेधा राणा की जोड़ी जमी है. फिल्म की कास्ट के साथ-साथ गाने के इमोशन भी आपको जोर से लगते हैं. इसे सुनते हुए आपको 'संदेसे आते हैं' गाने की याद आना लाजमी है. उस गाने ने भी दर्शकों को रुलाया था और ये भी आपको रुलाएगा.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED