31 मार्च के बाद Disney+ Hotstar से गायब हो जाएंगे HBO के कंटेंट, जानें फिर कहां देख पाएंगे इसके शो

OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar से जल्द ही HBO के सभी कंटेंट पूरी तरह से गायब हो जाएंगे. डिज्नी प्लस होटस्टार पर ना केवल HBO के कंटेंट ही नहीं बल्कि IPL भी नहीं देख पाएंगे. इसके बारे में Disney+ Hotstar ने ट्विट कर जानकारी दी.

Disney+ Hotstar to STOP streaming HBO content
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • IPL भी नहीं देख पाएंगे
  • IPL का प्रसारण Jio Cinema पर होगा

Disney+ Hotstar ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 मार्च के बाद HBO के कंटेंट पूरी तरह से गायब हो जाएंगे यानी HBO के फिल्मे, वेब सीरीज, शो सभी कुछ हट जाएगा. जिसके बाद Disney+ Hotstar पर आप HBO के शो नहीं देख पाएंगे. इसके बारे में जानकारी Hotstar ने  अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिया. 

HBO के शो ही नहीं IPL भी नहीं देख पाएंगे
31 मार्च के बाद Disney+ Hotstar पर केवल HBO के शो ही नहीं बल्कि IPL भी नहीं देख पाएंगे. जबकि भारत में IPL के चलते ही Disney+ Hotstar बहुत पॉपुलर हुआ था. वहीं अब IPL के राइट्स Viacom के पास है. जिसके चलते अब IPL का प्रसारण Jio Cinema पर होगा. इसी पर हाल में हुए फीफा वर्ल्ड कप का भी प्रसारण हुआ था. 

इस फैसले के बाद Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन पर पड़ेगा
Disney+ Hotstar के इस फैसले के बाद उसके सब्सक्रिप्शन प्लान पर असर पड़ सकता है. वहीं जियो ने अपने सभी प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी रिमूव कर दिया है. जियो ही नहीं बल्कि एयरटेल ने भी अपने कई प्लान्स से Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है. 

HBO के कंटेंट हो जाएंगे गायब
Disney+ Hotstar पर HBO के कई ब्लॉकबस्टर शो के तैयार कर चुका है. जिनके प्रसारित होने के कई साल बाद भी लोगों के बीच पॉपुलर बने हुए है. हम उन्ही शो की लिस्ट बता रहे हैं जो 31 मार्च के बाद Disney+ Hotstar पर उपलब्ध नहीं होंगे. 
Ballers, Band of Brothers, Catch and Kill, Curb Your Enth, Entourage, Game of Thrones, House of the Dragon, Mare of Easttown, Mind Over Murder, Obama, Scenes from a Marriage, Euphoria, Shaq, Succession, The Baby, The Gilded Age, The Last of Us, The Nevers, The Sopranos, The Time Traveller's Wife, The Wire, Undercurrent, Watchmen, We Own this City.

अमेजन प्राइम वीडियो पर हो सकते हैं स्ट्रीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि Disney+ Hotstar से HBO के कंटेंट गायब होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो सकती है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो और HBO के बीच में कोई डील हुई है. जिसके चलते अब HBO के शोज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगे.

Read more!

RECOMMENDED