AI स्लोप से वीडियो बनाकर Bandar Apna Dost ने कुछ ही महीने में Youtube से की 35 करोड़ की कमाई

Bandar Apna Dost चैनल 2020 में असम के सुरजीत कर्माकर ने बनाया था, लेकिन सालों तक कोई एक्टिविटी नहीं थी. करीब 5-6 महीने पहले अचानक AI शॉर्ट्स डालना शुरू किया गया और वीडियो लाखों-करोड़ों में वायरल हो गए.

youtube Channel Bandar Apna Dost
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • यूट्यूब से कमाई का आसान तरीका
  • नहीं है बहुत क्रिएटिविटी की जरूरत

अगर हम आपसे कहें कि बिना मेहनत किए आप यूट्यूब से करोड़ों कमा सकते हैं, तो शायद आप यकीन ना करें… लेकिन एक यूट्यूब चैनल Bandar Apna Dost ने सिर्फ AI से बने वीडियो डालकर सालाना करीब 35 करोड़ की कमाई कर ली है. इस चैनल में एक AI से बना बंदर और हल्क जैसे मस्कुलर किरदार को राक्षसों से लड़ते दिखाया जाता है. कंटेंट बेहद साधारण है, लेकिन व्यूज आसमान छू रहे हैं.

मिलियन में व्यूज, लेकिन क्वालिटी खराब
वीडियो एडिटिंग कंपनी Kapwing की रिपोर्ट बताती है कि इस चैनल पर अब तक 2.4 बिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. हैरानी की बात तो यह है कि ऐसे वीडियो यूट्यूब की पॉलिसी के मुताबिक सीधे तौर पर मोनेटाइजेशन के लिए परफेक्ट नहीं हैं. लेकिन ब्रांड डील, थर्ड पार्टी प्रमोशन और दूसरे रेवेन्यू मॉडल से इनकी मोटी कमाई हो रही है.

AI स्लोप क्या है और क्यों खतरनाक है?
Kapwing ने दुनिया के 15,000 बड़े यूट्यूब चैनलों का विश्लेषण किया, जिसमें 278 चैनल पूरी तरह AI स्लोप यानी भारी मात्रा में बने, कम क्वालिटी वीडियो डालते पाए गए. इन चैनलों के कुल 63 बिलियन व्यूज और 22 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

अचानक कैसे हुआ चैनल वायरल?
Bandar Apna Dost चैनल 2020 में असम के सुरजीत कर्माकर ने बनाया था, लेकिन सालों तक कोई एक्टिविटी नहीं थी. करीब 5-6 महीने पहले अचानक AI शॉर्ट्स डालना शुरू किया गया और वीडियो लाखों-करोड़ों में वायरल हो गए. कंटेंट दोहराव वाला है, कहानी बेहद साधारण, लेकिन एंगेजिंग है.

Google का नया AI वीडियो टूल Veo 3
रिसर्च में सामने आया कि नया अकाउंट बनाने पर मिलने वाले पहले 500 रिकमेंडेड वीडियो में से 20% AI स्लोप थे. यानी यूट्यूब का सिस्टम क्वालिटी से ज्यादा वॉच टाइम और वॉल्यूम को तवज्जो दे रहा है. यूट्यूब का कहना है कि वह लो-क्वालिटी और भ्रामक AI कंटेंट पर कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में फर्जी AI मूवी ट्रेलर डालने वाले दो बड़े चैनल भी ब्लॉक किए गए लेकिन दूसरी तरफ, यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स में Google का AI वीडियो टूल Veo 3 जोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED