सारा अली खान और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी की दोस्ती अब विवाद में बदलती दिख रही है. सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट्स से शुरू हुआ यह मामला अब पब्लिक टॉक का हिस्सा बन गया है.
कैसे शुरू हुआ सारा-ओरी विवाद?
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसमें उन्होंने 3 सबसे खराब नाम का जिक्र करते हुए सारा, अमृता और पलक का नाम लिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सारा अली खान, उनकी मां अमृता सिंह और पलक तिवारी से जोड़कर देखा. सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद ओरी ने यह वीडियो डिलीट कर दिया.
इंस्टाग्राम अनफॉलो से बढ़ी अटकलें
रील विवाद के कुछ समय बाद ही सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. जब एक यूजर ने ओरी से पूछा कि क्या उन्होंने भी सारा और इब्राहिम को अनफॉलो किया है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'काफी पहले. वो लोग अब जाकर पहुंचे.' इस बयान ने दोनों के रिश्ते में मौजूद खटास को और हवा दी.
अमृता सिंह पर टिप्पणी से मचा बवाल
मामला यहीं नहीं रुका. ओरी की एक पोस्ट पर जब एक यूजर ने लिखा, 'अमृता आंटी बहुत नाराज हैं,' तो ओरी ने जवाब दिया, 'उनके सिर पर एक गिलास बर्फ का पानी डाल दो.' इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी देखने को मिली.
सारा के करियर पर तंज
26 जनवरी को ओरी ने एक और रील पोस्ट की, जिसमें वे नीले रंग की अजीब आउटफिट में नजर आए. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने उनके कपड़ों पर सवाल किया, जिस पर ओरी ने जवाब दिया, 'सारा अली खान की हिट्स.' इस तंज को सारा के फिल्मी करियर से जोड़कर देखा गया.
सारा का क्रिप्टिक जवाब
इस पूरे विवाद के बीच सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'नाम चले' गाना शेयर किया. गाने के बोल थे टैलेंटेड बच्चे विवादों में नहीं पड़ते.. हालांकि सारा ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा. कुल मिलाकर, सारा–ओरी की दोस्ती अब पूरी तरह टूटती नजर आ रही है.
इंटरनेट ने कहा- यह बुलिंग है
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ओरी के व्यवहार को 'बुलिंग' बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे अटेंशन देना बंद करो. ये अब बुली बन चुका है और दबदबा के लिए ऐसा कर रहा है.' रेडिट पर लोगों का कहना है कि ओरी ध्यान पाने के लिए विवाद खड़ा करते हैं. रेडिट और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ओरी के इस कमेंट को घटिया और बचकाना बताया है. बताया जाता है कि इस विवाद की जड़ दो साल पुराना पलक तिवारी से जुड़ा मामला भी है, जब कथित व्हाट्सऐप चैट लीक हुई थी. उस वक्त भी ओरी का रवैया काफी विवादों में घिरा था.