लोगों को दिखा रहे थे भारत विरोधी कंटेंट, India ने इस पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन

भारत विरोधी कंटेंट दिखाने के चलते केंद्र ने ओटीटी प्लेटफॉर्म Vidly TV पर बैनलगा दिया है. इस प्लेटफॉर्म का ताल्लुक पाकिस्तान से है. पाक की सीरीज और टीवी शोज इन दिनों भारत में खूब देखे जाते हैं.

vidly tv
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई
  • भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही थी वेब सीरीज

केंद्र ने आईटी नियम 2021 के तहत पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म विडली टीवी की वेबसाइट, दो मोबाइल एप्लिकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट और एक स्मार्ट टीवी ऐप पर बैन लगा दिया है. यह आदेश वेब सीरीज Sevak: The Confessions को लेकर जारी किया गया जो राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता के लिए हानिकारक थी. इस प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी कंटेंट प्रसारित किया जा रहा था. 

OTT प्लेटफॉर्म Vidly TV पर बैन

बता दें, 'सेवक: द कन्फेशंस' वेब सीरीज में भारत के खिलाफ गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं. इस वेब सीरीज के अब तक तीन एपिसोड आ चुके हैं. सीरीज का पहला एपिसोड 26 नवंबर को 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों की बरसी पर यानी 26 नवंबर 2022 को जारी किया गया था.

भारत को लेकर गलत प्रचार करने की कोशिश

इस ओटीटी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेंस नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, सतलुज यमुना लिंक नहर से संबंधित अंतर-राज्यीय नदी जल विवाद जैसे विवादित मुद्दों पर जोर देने की कोशिश की जा रही थी. 

पिछले साल जून महीने में भारत सरकार ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया था. इसमें टिक टॉक, वी चैट और Helo जैसे मशहूर ऐप भी शामिल थे.

पाकिस्तान भी कर चुका है बैन

पाकिस्तान की अपनी फिल्म इंडस्ट्री बहुत छोटी है. वहां के सिनेमाघर बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों के दम पर चलते हैं. पाकिस्तान में भारत की फिल्में ज्यादा देखी जाती थीं लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान भारत की फिल्मों को अपने देश में रिलीज नहीं करता है. वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर भी बैन लगा रखा है.

 

Read more!

RECOMMENDED