भारतीय महिलाएं अक्सर बालों में गजरा लगाकर अपनी सुंदरता बढ़ाती हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि गजरे की वजह से आपको लाखों का जुर्माना देना पड़ सकता है? मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नव्या नायर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने अपने हैंडबैग में मोगरे का गजरा रख लिया और ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही उन पर भारी-भरकम जुर्माना ठोक दिया गया.
मेलबर्न एयरपोर्ट पर रोका गया
एक्ट्रेस नव्या नायर हाल ही में मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित ओणम समारोह में हिस्सा लेने जा रही थीं. ये प्रोग्राम मलयाली एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया की तरफ से आयोजित किया गया था. कोच्चि से निकलते वक्त उनके पिता ने उन्हें दो गजरे दिए. एक पहनने के लिए और दूसरा बैग में रखने के लिए कहा. नव्या ने ये गजरा हैंडबैग में रख लिया.
जब वे मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो ऑस्ट्रेलियन बायोसेक्योरिटी अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और हैंडबैग की जांच की. जांच में जब गजरा मिला, तो यह ऑस्ट्रेलिया के नियमों का उल्लंघन माना गया.
सोशल मीडिया पर सुनाई जुर्माने की कहानी
नव्या ने इस पूरी घटना को व्यंग्य के अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे फ्लाइट में गजरा लगाए बैठी दिखती हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फाइन देने से पहले थोड़ा ड्रामा तो बनता है.'
पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उन पर 1980 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 1.14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने उन्हें 28 दिनों के अंदर फाइन जमा करने का निर्देश भी दे दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के फूल-पत्तों को लेकर सख्त नियम
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी चीजें, खासकर पौधों और फूलों को लेकर बेहद कड़े कानून हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री एंड फिशरीज के मुताबिक, इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को कटा हुआ फूल, पत्ता या कोई भी पौध संबंधी सामग्री लाने से पहले जानकारी देना जरूरी है.
एयरपोर्ट पर यह चीजें डिक्लेयर ना करने पर 6600 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 3.81 लाख रुपये) तक का जुर्माना लग सकता है.
इसके अलावा मुकदमा चल सकता है और वीजा भी रद्द हो सकता है.
गलती से हुआ नियमों का उल्लंघन
नव्या नायर ने बताया कि यह सब अनजाने में हुआ. उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी. उन्होंने अपनी सफाई में कहा, 'मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया. ये एक पर्सनल चीज थी, जो मेरे पिता ने प्यार से दी थी. लेकिन अब जुर्माना देना पड़ेगा.'