लंबी ट्रेन यात्राओं में अब नहीं होंगे बोर, RailOne App पर मिलेगा फ्री OTT एंटरटेनमेंट

भारतीय रेलवे ने अपनी नई RailOne ऐप में खास फीचर जोड़ा है. अब इस ऐप पर यात्रियों को मिलेगा फ्री OTT एंटरटेनमेंट, जिसमें वे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मूवी, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, गेम्स और ऑडियो प्रोग्राम का आनंद ले सकेंगे.

Indian Railway
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • RailOne App से सीधे OTT कंटेंट कैसे देखें?
  • यात्रा के दौरान खानपान की सुविधा भी मिलेगी

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लंबे सफर को आरामदायक और मनोरंजक बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. हाल ही में लॉन्च हुई RailOne App में अब यात्री फ्री में OTT कंटेंट देख पाएंगे. इस अपडेट के साथ यात्रियों को मूवी, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, ऑडियो प्रोग्राम और गेम्स जैसी कई मनोरंजक कंटेंट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के देखने को मिलेगा.

RailOne App से सीधे OTT कंटेंट कैसे देखें?
यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले Google Play Store या App Store से RailOne App डाउनलोड करनी होगी. अगर आप नए यूजर हैं तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, नहीं तो लॉगिन कर लें. इसके बाद ‘More Offerings’ सेक्शन में जाकर ‘Go To Waves’ ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको कई भाषाओं में अलग-अलग फिल्मों, टीवी सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज मुफ्त में देखने को मिलेंगी. WAVES OTT के साथ पार्टनरशिप के तहत यह सुविधा रेलवे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है.

10 से अधिक भारतीय भाषाओं में मौजूद होगा कंटेंट
RailOne App और WAVES OTT ने कंटेंट क्रिएटर्स, लोकल टीवी चैनल्स और सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ मिलकर देश की 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में मनोरंजन सामग्री उपलब्ध कराई है. इससे यात्रियों को अपनी खुद की भाषा में मनोरंजन का विकल्प मिलेगा. यह पहल खासकर उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जो लंबी दूरी तय करते हैं और सफर के दौरान बोरियत से बचना चाहते हैं.

RailOne App सभी रेलवे सेवाएं एक जगह
RailOne App 1 जुलाई को लॉन्च हुई थी और इसका मकसद रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है. इससे यात्रियों को अलग-अलग एप या वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग, ट्रेन की लाइव स्थिति जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐप से टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन की प्रक्रिया बेहद आसान और तेज हो गई है.

ट्रेन का लाइव स्टेटस भी पता चलेगा
RailOne App से आप ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय, देरी की जानकारी, और वर्तमान रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, किसी भी ट्रेन के रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल की डिटेल्स भी ऐप पर उपलब्ध हैं. PNR स्टेटस जानना और सीट उपलब्धता की जांच करना भी बेहद आसान हो गया है.

यात्रा के दौरान खानपान की सुविधा भी मिलेगी
यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधा भी ऐप में उपलब्ध है. आप आने वाले स्टेशन पर मिलने वाले व्यंजनों में से अपना पसंदीदा खाना चुन सकते हैं, जो आपके सीट तक सीधे पहुंचाया जाएगा. इससे लंबे सफर में खाने-पीने की चिंता नहीं होगी.

रेलवे कस्टमर सर्विस से सीधा कर पाएंगे शिकायत
Indian Railways ने इस ऐप में एक खास फीचर भी दिया है जिससे यात्री सीधे रेलवे कस्टमर सर्विस से जुड़ सकते हैं. आप अपनी शिकायत, सुझाव या फीडबैक ऐप के जरिए रेलवे तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. ऐप के जरिए रेलवे की सभी प्रमुख सेवाएं एक जगह उपलब्ध होने से यात्रियों की यात्रा आसान, सुविधाजनक और स्मार्ट बन जाएगी.

Read more!

RECOMMENDED