अगस्त का महीना अपने सुहाने मौसम के लिए जाना जाता है. मानसून के इस मौसम में लगभग हर जगह बारिश होती है. अगस्त में बारिश से हर जगह हरियाली से भर जाती है. इस महीने में कई शानदार जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. बहुत सारे लोग घूमने न जाने के लिए छुट्टियों का बहाना देते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. अगस्त में लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. इस लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास सस्ती और सुंदर जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगस्त में लॉन्ग वीकेंड पर कहां घूमने जा सकते हैं? ये हम आपको बता देते हैं.
अगस्त में तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. इन तीन दिनों में दिल्ली के आसपास कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. 15 अगस्त, 16 और 17 अगस्त को लॉन्ग वीकेंड है. इन तीन दिनों में आपको कोई छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी. अगर आप इस लॉन्ग वीकेंड को बढ़ाना चाहते हैं तो एक दिन की लीव लेकर इसे और लंबा कर सकते हैं. तीन दिन के लॉन्ग वीकेंड में 15 अगस्त शुक्रवार को है. 16 अगस्त शनिवार और 17 अगस्त रविवार को प़ड़ रहा है. इन तीन दिनों में कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है.
अगर आप लॉन्ग वीकेंड में एक ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां एडवेंचर और आध्यात्म का मेल हो तो ऋषिकेश एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. दिल्ली से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित यह शहर गंगा किनारे बसा है. ऋषिकेश अपनी रिवर राफ्टिंग, योग आश्रम और गंगा आरती के लिए जाना जाता है. यहां आप बजट में हॉस्टल या गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं. इस शहर में लोकल स्ट्रीट फूड का आनंद भी ले सकते हैं. लॉन्ग वीकेंड में इस जगह को 2000-3000 रुपए में आसानी से एक्सप्लोर किया जा सकता है. अगस्त में इस जगह को एक्सप्लोर करने में मजा आएगा.
क्या देखें: लक्ष्मण झूला और राम झूला, गंगा आरती (त्रिवेणी घाट), नीलकंठ महादेव मंदिर. रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग भी करें.
ये जगह उत्तराखंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. लैंसडाउन दिल्ली से करीब 260 किलोमीटर दूर है. यह जगह भीड़भाड़ से दूर, बेहद शांत और सुरम्य है. लैंसडाउन में आप नेचर वॉक, ट्रेकिंग, टिप इन टॉप प्वाइंट और चर्च जैसी जगहों पर जा सकते हैं. यहां का मौसम अगस्त में बेहद सुहाना होता है. रहने और खाने का खर्च मिलाकर 2500-3500 रुपए में एक अच्छा वीकेंड एंजॉय किया जा सकता है.
क्या देखें: टिप-इन-टॉप व्यूपॉइंट, भुल्ला ताल (झील), गढ़वाल राइफल्स वॉर मेमोरियल, सेंट मैरी चर्च, नेचर वॉक और ट्रेकिंग ट्रेल्स
अगर आपको इतिहास, कला और शाही ठाट-बाट पसंद है तो जयपुर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. दिल्ली से सिर्फ 280 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर में आप आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर जैसी जगहें देख सकते हैं. साथ ही जयपुर का स्ट्रीट फूड और जौहरी बाजार की शॉपिंग भी आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी. बजट ट्रैवलर के लिए जयपुर 3000-4000 रुपए में शानदार वीकेंड ट्रिप हो सकता है.
क्या देखें: आमेर किला, जयगढ़ किला, हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, चोखी ढाणी, बापू बाजार और जौहरी बाजार में शॉपिंग
अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक बेहद शांत और ऐतिहासिक हिल स्टेशन है. ये जगह उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में है. अल्मोड़ा नैनीताल से काफी नजदीक में है. दिल्ली से करीब 360 किलोमीटर दूर ये जगह खूबसूरती में काफी आगे है. यहां का शांत वातावरण, प्राचीन मंदिर और लोकल फूड इसे बेहद खास बनाते हैं. काशीपुर या हल्द्वानी तक ट्रेन से पहुंचकर अल्मोड़ा तक बस या टैक्सी से जाया जा सकता है. अगस्त में हरियाली और ठंडक का अनुभव इसे और भी खास बना देता है. इस जगह को वीकेंड में 3000-4000 रुपए में एक्सप्लोर आराम से किया जा सकता है.
क्या देखें: कसार देवी मंदिर, सनसेट पॉइंट, अल्मोड़ा हैंडीक्राफ्ट बाजार, चितई गोलू देवता मंदिर और बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी
अगर आप कुछ अलग, कलात्मक और ऐतिहासिक देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का खजुराहो एक अनोखा विकल्प है. दिल्ली से खजुराहो तक ट्रेन या फ्लाइट सुविधा उपलब्ध है. यहां की विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर श्रृंखला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल है. इन मंदिरों में बनी मूर्तिकला देखने लायक है. इस जगह की ट्रिप 4000-5000 रुपए में पूरी की जा सकती है. लॉन्ग वीकेंड में इतिहास प्रेमियों के लिए एक बढ़िया मौका है. लॉन्ग वीकेंड के लिए इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
क्या देखें: पश्चिमी मंदिर समूह (कंदरिया महादेव, लक्ष्मण मंदिर), लाइट एंड साउंड शो, खजुराहो संग्रहालय, रानेह फॉल्स और पन्ना नेशनल पार्क
अगर आप प्रकृति और वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं तो सरिस्का नेशनल पार्क जरूर जाएं. दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह टाइगर रिजर्व अगस्त में हरियाली से भर जाता है. आप यहां जंगल सफारी का लुत्फ ले सकते हैं और पुराने मंदिरों की सैर भी कर सकते हैं. सरिस्का एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है, जिसे आप 2500-3500 रुपए में एक्सप्लोर कर सकते हैं. सरिस्का नेशनल पार्क कई जंगली जानवरों का घऱ है. अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी.
क्या देखें: सरिस्का टाइगर रिजर्व, पांडुपोल हनुमान मंदिर, भानगढ़ किला और सिलिसेढ़ झील
अगर आप धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल पर जाना चाहते हैं तो मथुरा-वृंदावन एक परफेक्ट ऑप्शन है. यहां आप श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और यमुना आरती का अनुभव ले सकते हैं. दिल्ली से सिर्फ 180 किलोमीटर दूर यह ट्रिप एक दिन में भी हो सकती है. 1500-2500 रुपए में यात्रा, भोजन और दर्शन आसानी से कवर हो सकते हैं. ये जगह दिल्ली के काफी करीब भी है. अगस्त में मौसम अच्छा होता है तो इस धार्मिक जगह की सैर करने में दिक्कत भी नहीं होगी.
क्या देखें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर (वृंदावन), प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर, यमुना किनारे आरती और परिक्रमा
ओरछा मध्य प्रदेश की एक ऑफबीट जगहों में से एक है. बेतवा नदी के किनारे बसे सुंदर-से ओरछा के बारे में बेहद कम लोगों को पता है.ये ऐतिहासिक शहर झांसी के पास स्थित है. दिल्ली से झांसी तक ट्रेन से पहुंचकर यहां पहुंचा जा सकता है. ओरछा में राजा महल, चतुर्भुज मंदिर, बेतवा नदी और साउंड एंड लाइट शो आपको पुराने समय में ले जाते हैं. यहां की खूबसूरती मानसून में और निखर जाती है. 2 से 3 दिन के लिए यह ट्रिप 3000-4000 रुपए के बजट में संभव है.
क्या देखें: राजा महल, जहांगीर महल, चतुर्भुज मंदिर, राम राजा मंदिर, बेतवा नदी किनारे रिवर व्यू, छत्रियां और लाइट एंड साउंड शो
ट्रैवल टिप्स: