बारिश के बाद सब कुछ हरा-भरा हो जाता है. नॉर्थ इंडिया समेत पूरा देश हरियाली से भर जाता है. हरी-भरी घाटियां, बादलों से ढके पहाड़ और बारिश से धुली सड़कें, सब कुछ जादू जैसा लगता है. मानसून में घूमना वैसे तो अच्छा फैसला नहीं माना जाता है लेकिन इसी मौसम में सबसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. एडवेंचर के लिए बारिश का मौसम बिल्कुल सही है.
भारत में मानसून का मौसम रोड ट्रिपिंग के लिए जादुई माना जाता है. बारिश के बाद धुली हुई पहाड़ियां, हरे-भरे जंगल, झरनों का संगीत और बादलों से ढकी घाटियां. ये सब सफर को यादगार बना देते हैं लेकिन सही रूट और सही प्लानिंग होना बेहद जरूरी है. यदि आप नॉर्थ इंडिया में मानसून में रोड ट्रिप के लिए आइडिया खोज रहे हैं तो रूट सबसे बेस्ट हैं.
उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. दिल्ली से मसूरी का रास्ता बेहद शानदार है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरिद्वार के रास्ते मसूरी जा सकते हैं. दिल्ली से मसूरी तक की रोड एकदम शानदार है. देहरादून के बाद ही पहाड़ी रास्ता शुरू होता है. मानसून में दिल्ली से मसूरी का रास्ता हरियाली से पट जाता है. रास्ते में ब्रेक के लिए ढाबों पर रूक सकते हैं. दिल्ली से मसूरी की रोड ट्रिप बाइक से करने भी अलग मजा है.
दूरी: 285 किमी.
समय: 6-7 घंटे
मानसून में रोड ट्रिप का एक अलग ही मजा है. रोड ट्रिप अगर पहाड़ों का हो तो ये सफर और भी शानदार बन जाता है. मानसून में रोड ट्रिप के लिए चंड़ीगढ़ से मनाली भी एक अच्छा ऑप्शन है. चंडीगढ़ से मनाली ज्यादा दूर भी नहीं है और रूट भी एकदम शानदार है. चंडीगढ़ से शुरू होने वाले इस सफर में बिलासपुर और कुल्लू भी मिलेगा. चीड़ से ढंके पहाड़ और नदी, रास्ते में ऐसे ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. मनाली में पहुंचकर आप कैफे और सेब के बागान देख सकते हैं. इसके इलावा सोलन वैली भी जा सकते हैं. मनाली में मजा आए या न आए, इस रोड ट्रिप में आपको मजा जरूर आएगा.
दूरी: 268 किमी.
समय: 6-7 घंटे
वैसे तो कम लोग ही मानसून में राजस्थान जाना पसंद करते हैं लेकिन माउंट आबू की बात अलग है. माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. इस मौसम में यहां के नजारे बेहद शानदार हो जाते हैं. पहाड़ और जंगल हरे-भरे हो जाते हैं. मानसून में आप राजस्थान की राजधानी जयपुर से माउंट आबू तक रोड ट्रिप कर सकते हैं. बारिश के मौसम में राजस्थान के हिल स्टेशन में सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पीक और नक्की लेक को देख सकते हैं.
दूरी: लगभग 500 किमी.
समय: 10-11 घंटे
मानसून में दिल्ली से कई जगहों के लिए रोड ट्रिप कर सकते हैं लेकिन एक जगह आपको जरूर पसंद आएगी. झीलों का शहर नैनीताल मानसून में खिल उठता है. दिल्ली से नैनीताल का सफर बेहद शानदार है. पहाड़ और जंगल से भरा ये शानदार रूट आपके सफर को शानदार बना देगा. जब आप लंबे सफर के बाद नैनीताल पहुंचेंगे तो झील का नजारा देखकर मजा ही आ जाएगा. मानसून में नैनीताल में आसपास की सभी झीलें और स्नो व्यू प्वाइंट देख सकते हैं. शाम में किसी कैफे में टाइम जरूर बिताना, अच्छा लगेगा.
दूरी: लगभग 310 किमी.
समय: 6-7 घंटे
मानसून के मौसम में रोड ट्रिप के लिए एक और शानदार रूट जान लीजिए. ये रूट कुदरत की खूबसूरती और अध्यात्म से भरा हुआ. कुछ ही घंटों की ये रोड ट्रिप आपको अलग ही नजारे दिखाएगी. अमृतसर से धर्मशाला के लिए कम ही लोग रोड ट्रिप करते हैं. अमृतसर में गोल्डन टेंपल, जालियांवाला बाग और अटारी-बाघा बॉर्डर देखने के बाद धर्मशाला के लिए निकल पड़िए. मैदानी रास्ते से शुरू हुआ ये सफर आपको पहाड़ों की गोद में ले जाएगा. धर्मशाला और मैक्लॉडगंज में आप मोनेस्ट्री, झरने और कैफे में आप अच्छा वक्त बिताएंगे. मौसम अच्छा रहे तो त्रिउंड ट्रेक पर भी जा सकते हैं.
दूरी: लगभग 200 किमी.
समय: 4-5 घंटे