Border 2: बॉर्डर 2 ने फिर तोड़ा Dhurandhar का रिकॉर्ड... फिल्म ने पहले ही दिन किया इतने करोड़ का Box Office Collection

बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. जानें फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा किया प्रदर्शन.

Border 2 day 1 box office collection
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • जानें कैसा रहा बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • बॉर्डर 2 ने तोड़े कौन-कौन से रिकॉर्ड

Border 2 Box Office Collection सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह देशभक्ति फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करती नजर आई. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपयों की नेट कमाई की है.

इस कमाई के साथ बॉर्डर 2 ने रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. धुरंधर ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं  फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी धुरंधर से अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, बॉर्डर 2 अभी सनी देओल की पिछली ब्लॉकबस्टर गदर 2 और विक्की कौशल की हिट फिल्म छावा से पीछे चल रही है.

एडवांस बुकिंग ने दिखाई ताकत
रिलीज से पहले ही बॉर्डर 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 12.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. देशभर में 16,221 शोज के लिए 4.09 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके थे.

ब्लॉक सीट्स को शामिल किया जाए तो एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 17.5 करोड़ तक पहुंच गया था. यही वजह रही कि रिलीज के दिन स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन दर्शकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली.

थिएटर में बढ़ता गया दर्शकों का क्रेज
ऑक्यूपेंसी की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन कुल लगभग 32 प्रतिशत की मौजूदगी दर्ज की है. सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी 19 प्रतिशत दखने को मिली, जो दोपहर में बढ़कर 26 प्रतिशत तक हो गई थी. वहीं शाम के शोज में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत तक पहुंचा, जबकि रात के शोज में सबसे ज्यादा 48.06 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

दिल्ली-NCR रहा सबसे मजबूत मार्केट
एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 को देशभर में रिलीज किया था. लेकिन दिल्ली-NCR सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरा, जहां 1,538 शोज के साथ 42 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. इसके बाद मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. साउथ में बेंगलुरु और हैदराबाद में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया.

फिल्म की स्टार कास्ट और मेकर्स
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं. अब देखना होगा कि क्या दूसरे और आने वाले दिनों में भी दर्शकों की थिएटर के बाहर भिड़ ऐसे ही देखने को मिलेगी? या फिल्म की रफ्तार जल्द ही थम जाएगी.

 

ये भी पढ़ें


 

Read more!

RECOMMENDED