Dhurandhar
Dhurandhar
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने वो कर दिखाया है, जो कम ही फिल्में कर पाती हैं. रिलीज के महज डेढ़ महीने के भीतर इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले, बल्कि दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग कई-कई बार फिल्म देखने गए. सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब बारी है OTT की.
Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही धुरंधर
धुरंधर अपने थिएटर रिलीज के करीब दो महीने बाद 30 जनवरी को Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही है. यानी अगले शुक्रवार से रणवीर सिंह का धुरंधर आप घर बैठे देख पाएंगे. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक Netflix ने धुरंधर फ्रेंचाइजी के लिए ऐसी डील की है, जो हिंदी सिनेमा के OTT इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है.
130 करोड़ की डिजिटल डील
रिपोर्ट के अनुसार, Netflix ने धुरंधर 1 और धुरंधर 2 दोनों के डिजिटल राइट्स एक साथ खरीदे हैं और इस डील की कीमत बताई जा रही है करीब 130 करोड़. ये रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल डील मानी जा रही है. फिल्म की जबरदस्त कमाई, सोशल मीडिया पर ट्रेंड और इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए Netflix ने बिना देर किए ये बड़ा दांव खेला.
मार्च में रिलीज होगी धुरंधर 2
जहां धुरंधर 30 जनवरी को OTT पर दस्तक देगी, वहीं धुरंधर 2 के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बार कहानी और भी ज्यादा इंटेंस होने वाली है. रणवीर सिंह के किरदार की जर्नी जसकीरत सिंह रंगी से हम्जा अली बनने तक दिखाई जाएगी.
इतना ही नहीं, धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की बैकस्टोरी भी फ्लैशबैक में दिखाई जाएगी, जिसे लेकर पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट है. संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की मौजूदगी फिल्म को और भी पावरफुल बनाती है.
2026 की सबसे बड़ी टक्कर
धुरंधर 2 की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर महा-मुकाबला तय है. फिल्म की भिड़ंत यश की Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups से होने वाली है.