scorecardresearch

बिना कट पास हुई सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2', मिला UA 13+ सर्टिफिकेट, 3 घंटे 16 मिनट की होगी फिल्म

CBFC सर्टिफिकेशन के साथ ही फिल्म का रनटाइम भी सामने आ गया है. बॉर्डर 2 की कुल लंबाई 3 घंटे 16 मिनट है. यह इसे एक बड़े पैमाने पर बनी, पूरी तरह इमर्सिव वॉर फिल्म बनाती है.

Border 2 Border 2
हाइलाइट्स
  • CBFC से पास हुई बॉर्डर 2

  • 3 घंटे 16 मिनट की होगी फिल्म

बॉर्डर 2 (Border 2) आखिरकार रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सनी देओल स्टारर इस मेगा वॉर ड्रामा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है. फिल्म को UA 13+ सर्टिफिकेट मिला है, यानी 13 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए पैरेंटल गाइडेंस जरूरी होगी.

बिना किसी कट के पास हुई फिल्म
बॉर्डर 2 (Border 2) को CBFC ने बिना किसी कट के पास किया है. यानी दर्शक थिएटर में वही कहानी और वही जज्बा देख पाएंगे, जैसा फिल्म के मेकर्स दिखाना चाहते थे.

3 घंटे 16 मिनट की होगी बॉर्डर 2
CBFC सर्टिफिकेशन के साथ ही फिल्म का रनटाइम भी सामने आ गया है. बॉर्डर 2 की कुल लंबाई 3 घंटे 16 मिनट है. यह इसे एक बड़े पैमाने पर बनी, पूरी तरह इमर्सिव वॉर फिल्म बनाती है. लंबी होने के बावजूद मेकर्स को भरोसा है कि कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी.

एडवांस बुकिंग में दिखा दम
रिलीज से पहले ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर माहौल गर्म हो चुका है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने पहले दिन के लिए 2.68 करोड़ रुपये की ऑल इंडिया ग्रॉस एडवांस बुकिंग कर ली है. अब तक 83,941 टिकट बिक चुके हैं.

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनी है. बॉर्डर फ्रेंचाइजी में सनी देओल की दमदार वापसी हो रही है. उनके साथ फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं.

23 जनवरी को होगी रिलीज
देशभक्ति के जज्बे और दमदार एक्शन सीन के साथ 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.