जुलाई में इन दो फिल्मों ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, बटोरे करोड़ों, इस एक फिल्म की तो चर्चा हर जगह हुई

जुलाई महीने ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की. अब जाहिर है ये खबर ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. लेकिन ऐसा किन फिल्मों की वजह से हुआ. आखिर क्या रहा जुलाई में बॉक्स ऑफिस का ओवरऑल प्रदर्शन...चलिए जानते हैं.

July Box Office collection
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ का रहा जलवा
  • हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए जुलाई का महीना किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा. इस महीने अलग-अलग भाषा और जॉनर की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. नतीजा ये हुआ कि इंडियन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जुलाई महीने में 1,430 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज की गई. ये आंकड़ा इस साल अब तक का हाईएक्ट है और पिछले साल जुलाई की तुलना में करीब 22% ज्यादा है.

ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से जुलाई 2025 तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 7,175 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है, जो साफ संकेत दे रही है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो 2025, 2023 का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ देगा. बता दें, 2023 में भारतीय बॉक्स ऑफिस ने कुल 12,226 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ का रहा जलवा
जुलाई में सबसे ज्यादा कमाई बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ और एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने की. ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 392 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 259 करोड़ की कमाई की. इन दोनों फिल्मों ने मिलकर जुलाई की कमाई का करीब 45% हिस्सा अपने नाम किया.

हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

  • ‘जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ’ ने 125 करोड़ रुपये कमाए

  • तेलुगू फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने 102 करोड़

  • कन्नड़ फिल्म ‘सू फ्रॉम सो’ ने 85 करोड़

  • तमिल फिल्म ‘थलाइवन थलाइवी’ ने 72 करोड़

  • तेलुगू फिल्म ‘किंगडम’ ने 65 करोड़

  • बॉलीवुड फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 62 करोड़

  • हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ ने 61 करोड़

  • ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ ने 43 करोड़ की कमाई की

अब निगाहें अगस्त और साल के बचे चार महीनों पर
जुलाई के ये आंकड़े इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं. अगस्त में 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी बिग बजट फिल्में पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं, साल के बचे चार महीनों में कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज लाइन में है. अगर ट्रेंड ऐसा ही बना रहा, तो 2025 भारतीय बॉक्स ऑफिस के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई वाला साल बन सकता है.

Read more!

RECOMMENDED