scorecardresearch

Gujarat Concert Economy: क्रिस मार्टिन, रिहाना से लेकर टेलर स्विफ्ट तक... दो साल में 10 कॉन्सर्ट करने जा रही गुजरात सरकार, जानिए क्या है राज्य का प्लान

25-26 जनवरी को हुए कोल्डप्ले के दो कॉन्सर्ट से गुजरात सरकार को 641 करोड़ रुपए की कमाई हुई. एक रिपोर्ट के अनुसार यह कॉन्सर्ट गुजरात सरकार के लिए 392 करोड़ रुपए का बूस्टर डोज़ लेकर आया था.

कोल्डप्ले ने जनवरी 2025 में अहमदाबाद में कॉन्सर्ट किया था. कोल्डप्ले ने जनवरी 2025 में अहमदाबाद में कॉन्सर्ट किया था.

जब अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले जनवरी 2025 में भारत आया था तो उसने मुंबई और अहमदाबाद में कुल पांच शो किए थे. भारत का फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई कई दशकों से विदेशी कलाकारों की मेज़बानी करता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में अहमदाबाद भी एंटरटेनमेंट का एक केंद्र बनकर उभर रहा है. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आने वाले दो सालों में अहमदाबाद सहित गुजरात के कई अन्य शहर कुल 10 कॉन्सर्ट्स की मेज़बानी करने जा रहे हैं.

क्रिस रॉक से लेकर रिहाना तक करेंगे कॉन्सर्ट
समाचार पत्र दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दो सालों में क्रिस रॉक, जस्टिन बीबर, रिहाना, टेलर स्विफ्ट, अरिजीत सिंह, शकीरा और दिलजीत दोसांझ गुजरात में परफॉर्म करने वाले हैं. इन कॉन्सर्ट्स में सबसे महंगा टिकट टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट का होने की संभावना है. स्विफ्ट के कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट एक लाख रुपए तक का हो सकता है, जबकि बीबर का सबसे महंगा टिकट 76000 रुपए तक का होने की संभावना है. 

दूसरी ओर, सबसे महंगा कॉन्सर्ट भी टेलर स्विफ्ट का ही होने की संभावना है. उनके एक कॉन्सर्ट पर 70-112 करोड़ रुपए तक खर्च हो सकते हैं. रिहाना के एक कॉन्सर्ट पर 70 करोड़ रुपए तक, जबकि मार्टिन और बीबर के एक-एक कॉन्सर्ट पर 50-50 करोड़ रुपए तक का खर्च आ सकता है. इतने बड़े कॉन्सर्ट करने के पीछे का कारण यह है कि गुजरात सरकार कॉन्सर्ट इकॉनमी पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है.

सम्बंधित ख़बरें

किन शहरों में होने वाले हैं कॉन्सर्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक, ये कॉन्सर्ट अहमदाबाद, सूरत, वाडनगर और गांधीनगर में होंगे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने अब तक नमस्ते ट्रम्प और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट जैसे कई आयोजनों की मेज़बानी की है. अब आने वाले समय में अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट, गांधीनगर की गिफ्ट सिटी और महात्मा मंदिर और सूरत का इंडोर स्टेडियम भी कॉन्सर्ट की मेज़बानी कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार कॉन्सर्ट आयोजन करने के लिए कई और ठिकाने तैयार करने पर विचार कर रही है.

रिपोर्ट गुजरात सरकार के सूत्रों के हवाले से बताती है कि अहमदाबाद में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट सफल रहा था. रिपोर्ट बताती है कि 25-26 जनवरी को हुए कोल्डप्ले के दो कॉन्सर्ट से गुजरात सरकार को 641 करोड़ रुपए की कमाई हुई. एक रिपोर्ट के अनुसार यह कॉन्सर्ट गुजरात सरकार के लिए 392 करोड़ रुपए का बूस्टर डोज़ लेकर आया था. इसलिए सरकार अब इस तरह के अन्य कॉन्सर्ट आयोजित करने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. ब्रिटेन के कई समूहों से बातचीत के बाद सरकार एक आर्थिक मॉडल तैयार कर सकती है.