ऋषभ शेट्टी की पॉपुलर कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाका किया था, उसका इफेक्ट अब इसके प्रीक्वल पर साफ नजर आ रहा है. 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के तेलुगू थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है, यानी फिल्म अपनी 75% लागत पहले ही निकाल चुकी है.
'वॉर 2' को इस मामले में किया पीछे
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म 'वॉर 2' के तेलुगू राइट्स 90 करोड़ में बिके थे, वहीं 'कांतारा: चैप्टर 1' ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. यानी यह फिल्म अब रिलीज से पहले ही ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ गई है.
16 करोड़ में बनी थी फिल्म, 400 करोड़ की कमाई हुई
2022 में आई ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को लिखा था, डायरेक्ट किया और लीड रोल भी किया था. उनकी दमदार परफॉर्मेंस और अनोखी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
‘कांतारा: चैप्टर 1’ में नागा साधु के रूप में दिखेंगे ऋषभ शेट्टी
‘कांतारा: चैप्टर 1’ का निर्देशन और लेखन भी ऋषभ शेट्टी ने किया है. फिल्म कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है और इसमें ऋषभ एक नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे, जो अलौकिक शक्तियों से युक्त है. फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स कर रही है, जो 'केजीएफ' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती है.
2 अक्टूबर को इन भाषाओं में होगी रिलीज
‘कांतारा: चैप्टर 1’ इस बार सिर्फ कन्नड़ में नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गुलशन देवैया भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे.
अगर इसी तरह चलता रहा तो 'कांतारा: चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर फिर से बड़ा धमाका कर सकती है. अब देखना ये है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.