मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ. इस बार की थीम थी "Tailored for You", यानी ऐसा फैशन जो हर किसी की अपनी पहचान को दिखाए. इस इवेंट में हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड के भी कई बड़े चेहरे भी पहुंचे. सबसे ज्यादा चर्चा रही शाहरुख खान की. शाहरुख खान मेट गाला में डेब्यू करने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं. शाहरुख के अलावा, कियारा आडवानी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा,मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला जैसे बड़े सितारे में मेट गाला का हिस्सा बने. सिंगर रिहाना ने जैसे ही बेबी बंप के साथ मेट गाला में एंट्री मारी सभी की नजरें उनपर ही टिक गईं.
अब जब मेट गाला की इतनी चर्चा हो रही रही है तो यहां से जुड़े कुछ नियम कायदे भी जान लेते हैं.
1. एंट्री सिर्फ इंविटेशन से मिलती है
मेट गाला में आना किसी भी स्टार के लिए सम्मान की बात होती है लेकिन इसके लिए सिर्फ मशहूर होना काफी नहीं है. आपको अन्ना विंटोर (Vogue की एडिटर-इन-चीफ) की तरफ से इस फैशन इवेंट का हिस्सा बनने के लिए इंविटेशन भी मिलना चाहिए. इंविटेशन मिलने के बाद भी आपको टिकट खरीदना पड़ता है. इस बार एक टिकट की कीमत लगभग 62 लाख रुपये और एक टेबल के लिए करीब 2.9 करोड़ रुपये चार्ज किए गए.
2. मेट गाला में नो फोन पॉलिसी
मेट गाला के अंदर क्या होता है, यह जानना ज्यादातर लोगों के लिए रहस्य है. क्योंकि वहां फोन इस्तेमाल करना मना होता है. कोई सोशल मीडिया पोस्ट, कोई लाइव वीडियो नहीं. यहां शामिल होने वाले सेलेब्स जब तक मेट गाला के इवेंट से बाहर नहीं आ जाते तब तक वहां की तस्वीरें, वीडियोज शेयर नहीं कर सकते. मेट गाला में नो फोन पॉलिसी है. इस बार रैपर मेगन थे स्टैलियन ने नियम तोड़ते हुए अंदर से वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी.
3. सिटिंग प्लान भी प्लानिंग से तैयार होता है
मेट गाला में बैठने की जगह भी किसी आम दावत जैसी नहीं होती. हर सीट सोच-समझकर तय की जाती है ताकि वहां बैठे लोग आपस में बातचीत कर सकें, बोर न हों और किसी का सामना उनके एक्स से न हो जाए! यह पूरा काम ईवेंट प्लानर ईडी कीर्नन संभालती हैं. यहां हसबैंड वाइफ चाहकर भी एकसाथ बैठ नहीं सकते हैं.
4. क्या मेट गाला का है "ब्रेकअप कर्स"?
इन सब के बावजूद मेट गाला से जुड़ा एक कर्स भी है. कहा जाता है कि जो कपल पहली बार मेट गाला में एक साथ आते हैं, उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चलता. टेलर स्विफ्ट और टॉम हिडलस्टन 2016 में मिले और मेट गाला में साथ आए लेकिन कुछ महीनों में अलग हो गए. गिगी हदीद और जैन मलिक 2016 में साथ दिखे, 2021 में अलग हो गए. जेनिफर लोपेज और एलेक्स रोड्रिगेज, माइली साइरस और लियाम हेम्सवर्थ, शॉन मेंडेस और कैमिला कैबेलो...ये कुछ ऐसे स्टार्स के नाम हैं जो मेट गाला में साथ दिखे, और बाद में अलग हो गए.
5. फैशन शो नहीं, फंडरेजिंग इवेंट है
आपको बता दें, मेट गालाएक फंडरेजिंग इवेंट है जिससे जुटाई गई रकम मेट म्यूजियम के फैशन कलेक्शन को संभालने और बढ़ाने में लगाई जाती है. इसमें 700 साल पुराने कपड़े और फैशन से जुड़ी चीजें शामिल हैं. इस इवेंट का आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है.