Miss Universe India 2025: कौन हैं मणिका विश्वकर्मा? जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 चुनी गई हैं. मणिका थाईलैंड में आयोजित होने वाली मिस 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मणिका श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं.

Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
रिदम जैन
  • जयपुर,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

देश की सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रतियोगिता मानी जाने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का भव्य फिनाले जयपुर के जी स्टूडियो, टोंक रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें पूरे देश से आई 48 युवतियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मंच पर राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने सबको पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम किया और पूरे देश का गौरव बढ़ाया. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने मणिका को यह ताज पहनाया और उनके सफर को और भी ऐतिहासिक बना दिया. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप, हरियाणा की महक धींगरा द्वितीय रनर-अप और अमीषी कौशिक तृतीय रनर-अप रहीं. 

आयोजन में फैशन और ग्लैमर की झलक-
पूरे आयोजन में फैशन और ग्लैमर की झलक तो देखने को मिली ही, साथ ही समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश भी मंच से दिया गया. निर्णायक मंडल में ग्लैमानंद के चेयरमैन निखिल आनंद, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, नामी स्टाइलिस्ट एश्ले रिबेलो और निर्देशक-लेखक फरहाद समजी जैसे दिग्गज शामिल थे. आयोजकों का मानना है कि यह प्रतियोगिता केवल सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय महिलाओं को नेतृत्व, बुद्धिमत्ता और सामाजिक सरोकारों के जरिए दुनिया के सामने एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत करने का अवसर देती है.

पॉलिटिकल साइंस की छात्रा हैं मणिका-
श्रीगंगानगर, राजस्थान की मूल निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रह रही मणिका विश्वकर्मा का सफर बेहद प्रेरणादायी रहा है. वे पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और कम उम्र में ही अनेक क्षेत्रों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं. शास्त्रीय नृत्य में प्रशिक्षित मणिका एक कुशल चित्रकार भी हैं और उन्हें ललित कला अकादमी तथा जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से सम्मानित किया जा चुका है. कला और शिक्षा के क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जब वे विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित BIMSTEC Sewocon पहल का हिस्सा बनीं. 

सामाजिक संस्था भी चलाती हैं मणिका-
मणिका विश्वकर्मा Neuronova नामक एक सामाजिक प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जो न्यूरोडाइवर्जेंस जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का कार्य करता है. इस मंच के माध्यम से वे यह संदेश देती हैं कि ADHD जैसी स्थितियों को विकार की तरह नहीं, बल्कि विशेष संज्ञानात्मक क्षमता के रूप में समझा जाए. इस पहल के जरिए मणिका न केवल युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं, बल्कि समाज की सोच को भी सकारात्मक दिशा देने का प्रयास कर रही हैं. उनकी यह सोच और पहल उन्हें भीड़ से अलग बनाती है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

व्यक्तित्व को गढ़ती है प्रतियोगिता- मणिका
अपनी जीत के बाद मणिका ने कहा कि उनकी यात्रा श्रीगंगानगर से शुरू होकर दिल्ली तक पहुंची और इस दौरान उन्होंने आत्मविश्वास और साहस के साथ अपने सपनों को पूरा करने की राह बनाई. उन्होंने भावुक होकर कहा कि प्रतियोगिता महज एक प्रतिस्पर्धा नहीं होती, बल्कि यह एक ऐसी दुनिया है जो इंसान के व्यक्तित्व को गढ़ती है और उसे मजबूत बनाती है. 

मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी मणिका-
मणिका 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस उपलब्धि ने न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है. जयपुर का यह आयोजन भी यह साबित करता है कि पिंकसिटी केवल अपनी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मंचों पर भी लगातार अपनी पहचान बना रही है. मणिका विश्वकर्मा की यह सफलता उन सभी भारतीय युवतियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती हैं और कठिन परिश्रम के साथ उन्हें साकार करने का साहस रखती हैं. उनका सफर यह साबित करता है कि यदि लगन और आत्मविश्वास हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता और हर मंज़िल पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED