मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने पिछले दिनों हैदराबाद में चल रहा Miss World 2025 पेजेंट छोड़ दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें "प्रोस्टिट्यूट" जैसा महसूस कराया गया. मिला मैगी के जाने पर मिस इंग्लैंड की रनर-अप रहीं चार्लेट ग्रांट ने उन्हें रिप्लेस किया है. हालांकि मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मैगी के आरोपों को खारिज किया है. मिस वर्ल्ड 2025 हैदराबाद में जारी है, फिनाले 31 मई को होगा. इस साल भारत से 21 साल की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड में रिप्रेजेंट कर रही हैं.
जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले
मिला मैगी के मिस वर्ल्ड 2025 पेजेंट छोड़ने और कथित उत्पीड़न के आरोपों पर तेलंगाना में जांच पूरी हो गई है. वरिष्ठ IAS अधिकारी और स्पेशल चीफ सेक्रेटरी जयेश रंजन ने बताया कि जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, जो मिला के आरोपों को साबित कर सकें. उन्होंने कहा कि "मैंने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला है कि लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं पाया गया है."
मिला का आरोप- वैश्या की तरह महसूस कराया गया
24 वर्षीय मिला मैगी 7 मई को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए हैदराबाद पहुंचीं थीं, लेकिन 16 मई को अचानक प्रतियोगिता छोड़कर चली गईं. ब्रिटिश टैब्लॉयड 'द सन' के अनुसार, उन्होंने “व्यक्तिगत और नैतिक चिंताओं” के चलते यह फैसला लिया. मिला ने आरोप लगाया कि पेजेंट में बड़ी उम्र के आदमियों के साथ समय बिताने और मेलजोल बढ़ाने को कहा गया, क्योंकि वो लोग शो में फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहे हैं. प्रतिभागियों से हर समय मेकअप में रहने और बॉल गाउन पहनने को कहा जाता था, यहां तक कि नाश्ते के दौरान भी. लड़कियों से कहा जाता है कि वो गेस्ट को खुश रखें.
मिला ने ‘The Sun’ को दिए बयान में कहा था, "मैं वहां बदलाव लाने गई थी, लेकिन हमें परफॉर्मिंग मंकी की तरह बिठाया गया. ये पेजेंट अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं. नैतिक रूप से मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती थी. सभी ताज और सैश किसी काम के नहीं जब तक आप अपनी आवाज का सही इस्तेमाल न करें."
कौन हैं मिला मैगी
मिला मैगी मिस इंग्लैंड 2024 की विजेता हैं. मिला लाइफ गार्ड ट्रेनर भी हैं और लाइफ सेविंग स्किल्स सीपीआर को लेकर पब्लिक मंच पर सपोर्ट करती आई हैं. मिला सामाजिक मिशन ‘GoFarwithCPR’ के जरिए देशभर में CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) सिखाने की मुहिम चला रही हैं. दरअसल मिला के दादा-दादी की मौत सीपीआर नहीं मिलने की वजह से हुई थी. उस दिन के बाद से ही मिला ने ठान लिया कि वे ऐसे कोशिश करें कि हर किसी को जीवनरक्षक तकनीक सिखाई जा सके.
पहली प्लस साइज मिस इंग्लैंड
लंदन में जन्मी और पली-बढ़ी मिला की शुरुआती पढ़ाई मोर हाउस स्कूल में हुई थी, लेकिन पढ़ाई में दिक्कतों और बुली होने की वजह से उन्हें स्कूल बदलना पड़ा. बाद में वह कॉर्नवाल के न्यूक्वे शहर में रहने लगीं. उनका यह सफर आसान नहीं रहा है. स्कूल के दिनों में वो वजन को लेकर बुलिंग का शिकार रहीं, लेकिन मिला मिस इंग्लैंड बनने वाली पहली प्लस-साइज विनर रही हैं.