फर्जी बिल बनाकर आलिया भट्ट से कराती थी साइन...प्राइवेट डिटेल भी शेयर की, ऐसा हुआ 77 लाख की ठगी का खुलासा

धोखाधड़ी की जांच कर रहे जुहू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक ने कथित तौर पर उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस से जुड़ी गोपनीय जानकारी एक अज्ञात अमेरिकी निवासी को लीक कर दी और विभिन्न लोगों व कंपनियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करके बॉलीवुड अभिनेत्री से 77 लाख रुपये की ठगी की.

Alia Bhatt, PA Vedika
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • फर्जी बिल बना कर लिए आलिया से साइन
  • गोपनीय जानकारी अमेरिका में करती थी लीक

आलिया भट्ट की एक्स पीए रहीं वेदिका शेट्टी को 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी और गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में जुहू पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. शेट्टी ने 2021 से 2024 तक आलिया भट्ट की निजी सहायक के तौर पर काम किया. दिसंबर 2023 में वह अमेरिका में रहने वाले शिवसाई तेजा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आईं.

पुलिस के अनुसार, वेदिका शेट्टी ने तेजा के साथ व्हाट्सएप पर प्रोडक्शन हाउस और उसकी निदेशक सोनी राजदान से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां शेयर कीं.

खातों में ट्रांसफर किए लाखों रुपये
पुलिस जांच में सामने आया कि वेदिका शेट्टी ने 2 मई 2022 से 22 मार्च 2024 के बीच आलिया भट्ट के खाते से कई लोगों और कंपनियों के खातों में भारी रकम ट्रांसफर की. इनमें सात्विक साहू को 43 लाख, चांदनी जितेंद्र प्रसाद दीक्षित को 18 लाख, मनीष सुखिज को 6 लाख, सिमी जॉन को 57,000 और शशांक पांडे को 77,000 रुपये भेजे गए.

इसके अलावा, कंपनी के पैसे से वेदिका शेट्टी ने 4.36 लाख रुपये का सामान भी खरीदा और अलग-अलग पतों पर पहुंचाया. उसने करीब 2.94 लाख रुपये की कीमत के iPhone और iPad भी कंपनी की रकम से खरीदे.

फर्जी बिल बना कर लिए आलिया से साइन
वेदिका शेट्टी पर यह भी आरोप है कि वह नकली बिल बनाकर आलिया भट्ट से साइन करवाती थी. वह इन खर्चों को यात्राओं, समारोहों या बैठकों से संबंधित बताती थी. साइन के बाद, भुगतान उसकी एक दोस्त के खाते में जाता था जो बाद में रकम वापस ट्रांसफर कर देती थी.

आलिया को ऐसे हुआ शक
इस साल जनवरी में वेदिका शेट्टी ने एक इवेंट के लिए फर्जी इनवॉइस भेजा. आलिया भट्ट को संदेह हुआ और उन्होंने इनवॉइस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया. कॉल रिसीवर शेट्टी का दोस्त निकला. इसके बाद आलिया ने अपने बैंक खातों का ऑडिट कराया, जिससे यह पूरा घोटाला सामने आया.

राजस्थान से लेकर बेंगलुरु तक भागती रही
सोनी राजदान की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. वेदिका शेट्टी राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ठिकाने बदलती रही. आखिरकार उसे बेंगलुरु में दबोच लिया गया.

Read more!

RECOMMENDED