

कभी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड हीरोइनों में शुमार रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि अब परदे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मौका था संगीता बिजलानी के बर्थडे सेलिब्रेशन का, जहां मीनाक्षी ने अपनी मौजूदगी से सबको चौंका दिया. कभी बड़े पर्दे पर राज करने वाली ये दोनों एक्ट्रेसेज जब साथ नजर आईं तो फैंस को लगा जैसे वक्त इनके लिए थम गया हो.
वायरल हो रही फोटोज में मीनाक्षी ब्लैक ट्राउजर और फ्लोरल डिटेलिंग वाले ब्लैक टॉप में दिखीं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे और हाथ में न्यूड कलर का बैग कैरी किया था. मीनाक्षी का सिंपल लुक देखने के बाद फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो 90 की सुपरस्टार एक्ट्रेस मीनाक्षी हैं.
कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम
1980 और 90 के दशक में मीनाक्षी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. मीनाक्षी ने अपने करियर में ‘दामिनी’, ‘घायल’, ‘घातक’, ‘शहंशाह’, ‘मेरी जंग’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘तूफान’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभाए. फिल्म ‘दामिनी’ में उनके साथ सनी देओल और ऋषि कपूर थे. जहां सनी देओल आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं, वहीं मीनाक्षी ने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया है.
17 की उम्र में बनीं मिस इंडिया, 20 की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू
मीनाक्षी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. उसके तीन साल बाद उन्होंने फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, अनिल कपूर, विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया और जल्द ही इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन बन गईं.
करियर के पीक पर फिल्मों को कह दिया अलविदा
करियर के पीक पर मीनाक्षी ने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने अमेरिका के इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली और फिर अमेरिका के डलास में बस गईं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी हो गई. शादी से पहले उनका नाम कुमार सानू से भी जोड़ा गया था, हालांकि इस पर कभी खुलकर बात नहीं हुई.
अब अमेरिका में चलाती हैं डांस अकादमी
आज मीनाक्षी फिल्मों से भले दूर हैं, लेकिन वो डलास में एक डांस क्लास चलाती हैं. मीनाक्षी की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है लेकिन मीनाक्षी के चेहरे की मासूमियत आज भी वैसी ही है जैसी 90 के दशक में थी. एक यूजर ने लिखा, “61 की उम्र में ऐसा ग्लो? कई यंग एक्ट्रेसेज इनके आगे फेल हैं.” वहीं एक ने कहा, “ कोई इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है.''