
काजोल की नई फिल्म 'मां' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म माइथोलॉजिकल हॉरर पर आधारित है और फैंस को पसंद भी खूब आ रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक किस्सा साझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि बाजीगर फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने शिल्पा शेट्टी का मजाक उड़ाया था. जिसकी वजह से अब्बास मस्तान ने उनको डांटा था.
काजोल फिल्म बाजीगर के सेट पर का एक किस्सा शेयर किया, जब वो शिल्पा शेट्टी का पैर देखकर हंस पड़ी थी और काफी ज्यादा वक्त तक हंसती रही थी. जिसके बाद अब्बास मस्तान ने उनको डांटा था.
दरअसल जब शिल्पा का मर्डर सीन सूट हो रहा था, उस वक्त काजोल को शिल्पा के पैर देखकर हंसी आ गई. जब सब ने पूछा तो काजोल ने बताया कि नेल पॉलिस कौन लगाता है मरते वक्त. जिसके बाद काजोल बोलती हैं कि मैं हंस-हंस के पागल हो रही हूं और अब्बास भाई मेरे को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. वो कहते हैं कि काजोल लिसन यू हैव टू गेट इन टू द मूड और मैं पागलों की तरह हंसी जा रही थी. काजोल इसी बात का मजाक उड़ाते हुए हंसते-हंसते कहे जा रही 'ओह माई गॉड, शिल्पा के पैर, शिल्पा की नेल पॉलिस' अब्बास भाई मुझे समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मेरी हंसी नहीं रुकती है, तब अब्बास और मस्तान भाई काजोल को डांट देते हैं, तब जाकर काजोल सीन के लिए गम्भीर होती हैं.
जब काजोल से पूछा गया कि कभी सेट पर ऐसा हुआ है, जब डायरेक्टर ने आकर बोला हो, बस करो, काम कर लेने दो. इस सवाल के जवाब में काजोल ने कहा कि एक दो बार हुआ है. उन्होंने बताया कि एक दो बार हुआ है और ज्यादातर मैं कहूंगी कि इमोशनल सीन में हुआ है. मेरे लिए इमोशन का सीन या लाफ्टर का सीन हो, मुझे ज्यादा प्रिपेयर करने की जरूरत नहीं होती. मुझे इतना वक्त नहीं लगता, यू नो कि एक घंटा बैठकर फिर जाओ शॉट दो, तो मेरे लिए काफी इंसटेंट है. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके लिए वक्त लगता है. उन्होंने कई एक्टर्स के ओर इशारा करते हुए कहा कि हां, कई एक्टर्स को वक्त लगता है और उनके शॉट्स के लिए बाकी लोगों को इंतजार करना पड़ता है.
90 के दशक में काजोल अपनी यादगार और लोकप्रिय फिल्मों 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' के कारण बहुत प्रसिद्ध हुईं. इन फिल्मों में उनकी शाहरुख खान के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बना दिया. इसके अलावा, उनकी दमदार एक्टिंग और खास अंदाज ने भी उन्हें 90 के दशक की एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. दर्शकों को काजोल की जोड़ी सब से ज्यादा शारुख खान के साथ पसंद आई.
शारुख के साथ की गई कुछ रोमांटिक फिल्मों ने काजोल को रातों रात 90 की दशक की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस बना दिया. काजोल ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से शुरुआत एक्टिंग की शुरुआत की और 1999 में अजय देवगन से शादी कर ली. इस दौरान उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया. इसमें बाज़ीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्में शामिल हैं.
(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं)
ये भी पढ़ें: