साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ पूजा हेगड़े बॉलीवुड में भी जाना माना नाम हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट के दौरान अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार के बारे में एक पोस्ट शेयर किया. ट्विटर पोस्ट में पूजा ने फ्लाइट स्टाफ के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया जिसने उनसे बदतमीजी से बात की. पूजा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि एयरलाइन कंपनी ने उनसे माफी मांग ली है लेकिन लोग हैं कि जमकर स्टाफ को ट्रोल कर रहे हैं.
ट्वीट में पूजा ने लिखा, 'मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि इंडिगो के स्टाफ मेंबर विपुल नकशे ने मुंबई की फ्लाइट में मेरे साथ बुरा व्यवहार किया. बिना किसी वजह से मुझसे धमकी भरे लहजे में बात की गई. मैं वैसे तो इस तरीके से कभी ट्वीट नहीं करती हूं, लेकिन ये सच में डरावना था.'
पूजा के इस ट्वीट के बाद इंडिगो की तरफ से ट्वीट कर उनसे माफी मांगी गई. कंपनी ने ट्वीट किया, 'मिस हेगड़े, इस बुरे अनुभव के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं. हम आपसे कनेक्ट करना चाहते हैं. कृपया आप हमें अपना पीएनआर और कॉन्टेक्ट नंबर दें. भले ही इंडिगो ने माफी मांग ली लेकिन लोग पूजा हेगड़े को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग एयरलाइन पर गुस्सा निकाल रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पूजा हेगड़े को ही सलाह दे डाली.
एक यूजर ने लिखा, 'सर इस बात को सीरियस मत लीजिए सिर्फ मुद्दे पर फोकस करिए...अपने कर्मचारी के प्रति सख्त एक्शन मत लीजिएगा. तो वहीं एक अन्य यूजर ने पूजा को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह से ट्वीट नहीं करना चाहिए था. इससे उस शख्स की नौकरी भी जा सकती है.