एक्टर राजपाल यादव और प्रेमानंद महाराज की मुलाकात का एक वीडियो तेजी से आजकल सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. यह वीडियो वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें दोनों की बातचीत के दौरान राजपाल यादव की मजेदार कॉमिक टाइमिंग देखकर महाराज जी जोर-जोर से हंसते दिखाई दे रहे हैं.
राजपाल यादव की मजेदार बातचीत
वीडियो में प्रेमानंद महाराज, राजपाल यादव से हाल-चाल पूछते हैं, जिस पर राजपाल मुसकुराते हुए कहते हैं, "आज ठीक हूं." इसके बाद वे मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "बहुत कुछ कहना चाहता हूं, पर कह नहीं पा रहा हूं. मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था, मुझे कुछ आ ही नहीं रहा है."
मुझे लगता है मैं ही मांसूखा था
कुछ देर बाद राजपाल यादव अचानक कहते हैं, मुझे लगता है द्वापर युग हुआ था, कृष्ण जी थे, यहा सब ग्वाले हैं पर मुझे लगता है मैं ही मांसूखा था. यह सुनते ही प्रेमानंद महाराज जोर से हंसने लगते हैं. पुराणों के मुताबिक मांसूखा, भगवान कृष्ण के भक्त और प्रिय मित्रों में से एक माने जाते हैं.
राजपाल आगे कहते हैं कि वो इस पागलपन को बनाए रखना चाहते हैं, जिस पर महाराज जवाब देते हैं कि "आप तो पूरे भारत को हंसाते हैं, मनोरंजन करते हैं, इसे जरूर बनाए रखें." राजपाल बताते हैं कि वे खुद को 'मांसूखा' इसलिए कहते हैं ताकि कोई दुखी न रहे और सब खुश रहें.
राजपाल यादव भारत के बड़े कामेडियंस में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनका योगदान हिन्ही सिनेमा कॉमेडी में बहुत बड़ा है. राजपाल ने ढोल, फिर हेरा फेरी जैसे बड़ी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में राजपाल यादव चंदू चैंपियन, भूल भुलैया 3, बेबी जॉन और इंटरोगेशन में दिखे थे. आने वाले समय में वे अक्षय कुमार के साथ ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें