रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का पहला धमाका अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि अब इसके सीक्वल की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी 'धुरंधर' के दूसरे भाग का ऐलान पहले ही 19 मार्च के लिए कर दिया गया था. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि मेकर्स शायद सीक्वल को आगे टाल दें, लेकिन अब साफ हो चुका है कि फिल्म ईद पर ही रिलीज होगी.
ईद पर कन्फर्म रिलीज, नहीं बदली डेट
'धुरंधर' के चाहने वालों के लिए यह राहत की खबर है कि मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है. पहली फिल्म की सक्सेस के बाद भी 'धुरंधर' अपनी तय टाइमलाइन पर ही आगे बढ़ रही है. इससे साफ है कि मेकर्स को अपने कंटेंट और रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग पर पूरा भरोसा है.
ऑफिशियल टाइटल आया सामने
अब सबसे बड़ी खबर यह है कि सीक्वल का ऑफिशियल टाइटल रिवील कर दिया गया है. फिल्म का नाम होगा 'धुरंधर: द रिवेंज'. पहली फिल्म के आखिर में जिस बदले की कहानी की झलक दी गई थी, वही अब पूरे टाइटल के रूप में सामने आ चुकी है. हालांकि उस समय इसे नाम के तौर पर अनाउंस नहीं किया गया था.
सेंसर से मिला 'A' सर्टिफिकेट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर: द रिवेंज' के टीजर को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है. थोड़े-बहुत बदलावों के बाद टीजर को 'A' यानी एडल्ट ओनली सर्टिफिकेट दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि फिल्म का कंटेंट पहले से ज्यादा इंटेंस और दमदार होने वाला है.
बॉर्डर 2 के साथ होगा टीजर रिलीज
मेकर्स ने टीजर रिलीज के लिए भी खास रणनीति बनाई है. 'धुरंधर: द रिवेंज' का टीजर 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा. यानी दर्शकों को एक साथ दो बड़े धमाकों की झलक मिलने वाली है.
टीजर को सेंसर की हरी झंडी मिलने के बाद यह तय माना जा रहा है कि अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रणवीर सिंह के फैंस बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब 'धुरंधर: द रिवेंज' की पहली झलक सामने आएगी.
ये भी पढ़ें