Rise and Fall: माथे पर त्रिशूल, शिवजी... धनश्री के माथे को देखकर पवन सिंह ने कही ये बात

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और धनश्री की जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है. पवन सिंह धनश्री को साड़ी-बिंदी में देखना चाहते हैं. इतना ही नहीं, पवन सिंह धनश्री के माथे पर संकेतों में त्रिशूल का निशान बनाते हैं और कहते हैं कि यहां त्रिशूल है क्या? इसके बाद जाते हुए पवन सिंह कहते हैं कि शिवजी. इसपर सभी साथी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं.

Pawan Singh and Dhanashree (Photo/Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' धमाल मचाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस शो की खूब चर्चा हो रही है. वैसे तो इस शो के सभी कंटेस्टेंट मस्ती-मजाक करते देखे जा रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की हो रही है. पवन सिंह इस शो में धनश्री वर्मा से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. पवन सिंह कभी धनश्री को साड़ी-बिंदी में देखने की इच्छा जता रहे हैं तो कभी उनके माथे पर त्रिशूल देखकर कमेंट कर रहे हैं.

धनश्री को साड़ी-बिंदी में देखना चाहते हैं पवन सिंह-
एक एपिसोड में पवन सिंह कहते हैं कि धनजी जब बात करते-करते थोड़ा नीचे देखने लगती हैं. सामने वाले को महसूस होता है कि लड़की थोड़ा शरमा गई... उफ्फ्फ... सिंगर पवन सिंह की बात सुनकर धनश्री शर्मा जाती हैं. इस बीच अरबाज पटेल कुछ कहते हैं तो धनश्री कहती हैं कि तुम चुप रहो.

पवन सिंह कहते हैं कि आप बिंदी क्यों नहीं लगाती हैं. ये जो आपने कपड़े पहने हैं. उसपर बिंदी अच्छी लगेगी. इसपर धनश्री कहती हैं कि बिंदी इंडियन कपड़ों पर अच्छी लगेगी. इसपर पवन सिंह झट से कहते हैं कि तो साड़ी पहनिए. धनश्री कहती हैं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती है. इसके बाद पवन सिंह मेकर्स से कहते हैं कि मुझसे पैसे ले लीजिए, लेकिन इनके लिए साड़ी मंगवा दीजिए. पवन सिंह कहते हैं कि मैं आपको कह-कहकर थक गया हूं कि बिंदी लगाइए, लेकिन आप मानती नहीं हैं.

धनश्री के माथे पर पवन सिंह ने देखा त्रिशूल-
एक एसिपोड में धनश्री, अरबाज पटेल और आदित्य नारायण एक जगह बैठे हैं और हंसी-मजाक कर रहे हैं. इस दौरान सिंगर पवन सिंह आते हैं और धनश्री के माथे पर हाथों से हाथ से त्रिशूल बना कर कहते हैं कि आपके माथे पर त्रिशूल है क्या? तो धनश्री कहती हैं कि हां. इसके बाद पवन सिंह जाते हुए कहते हैं कि शिवजी. इसपर सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं.

पवन सिंह से झगड़ा करनी चाहती हैं धनश्री-
एक जगह धनश्री और पवन सिंह दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बैठे हैं. इसमें पवन सिंह को देखकर धनश्री मारने का इशारा करती है और कहती हैं कि मैंने पवन जी से कल रात को बोला, अब मैं आपसे ही झगड़ा करूंगी पूरे हफ्ते भर. इसको सुनकर पवन सिंह कहते हैं कि तो शुरू कहां से करना है, गाली गलौच या सिर्फ बात करके? इस पर धनश्री कहती हैं कि गाली-गलौच मैं नहीं कर सकती. तो पवन सिंह कहते हैं कि तो बात में झगड़ा कैसे होगा, कैसे मजा आएगा? इसपर धनश्री कहती हैं कि वो हाथ दिखाते हुए ऐसे-ऐसे करते हैं न, वैसे करेंगे और क्या. इसपर पवन सिंह कहते हैं कि तो नाम के आगे जी क्यों लगाने का, पवन पे आइए पहले. इसपर धनश्री कहती हैं कि नहीं रिस्पेक्ट तो देनी होगी न. झगड़ा तो मां-बाप से भी होता है, लेकिन रिस्पेक्ट थोड़ी भूली जाती है. इसपर पवन सिंह कहते हैं कि क्या लड़की के अंदर गुण है यार, संस्कार तो है इसमें.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED