बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. मोहित सूरी निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म महज एक हफ्ते में 155 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है. यश राज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित इस फिल्म में नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य किरदार निभाए हैं.
कहानी और म्यूजिक का जादू
फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे), एक सिंगर और वाणी (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म अपनी इमोशनल लवस्टोरी, दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स और बेहतरीन म्यूजिक के चलते दर्शकों को बांधे रखती है.
म्यूजिक की बात करें तो फिल्म का एल्बम पहले से ही चार्टबस्टर बन चुका है. मिथुन, सचेत-परंपरा, तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा, ऋषभ कांत, फ़हीम अब्दुल्ला और अर्सलान निसामी जैसे दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स ने सात गानों की धुनें तैयार की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
युवाओं में बढ़ता क्रेज
ओटीटी के जमाने में जब दर्शक सिनेमाघरों से दूरी बना रहे थे, ‘सैयारा’ ने थिएटर इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है. मुम्बई के कुर्ला अंधेरी रोड स्थित Maxas Cinema समेत कई जगहों पर शो हाउसफुल चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर हजारों रील बन रही हैं. कई दर्शकों ने कहा कि फिल्म देखने के दौरान वे भावुक हो गए. एक युवा दर्शक ने कहा, “हीरो के आत्मविश्वास ने हमें प्रेरित किया. फिल्म सिखाती है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.”
मिक्स्ड रिएक्शन भी
हालांकि, हर फिल्म की तरह ‘सैयारा’ को लेकर राय बंटी हुई है. कुछ दर्शकों को इसकी कहानी धीमी लगी और वे फिल्म खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए. एक दर्शक ने कहा, “अभिनय अच्छा था, लेकिन शाहरुख या आमिर जैसी गहराई महसूस नहीं हुई.”
एक्सपर्ट्स की राय
फिल्म समीक्षकों का मानना है कि भले ही ‘सैयारा’ की कहानी पुरानी लव स्टोरीज की याद दिलाती है, लेकिन इसका सेकंड हाफ बेहद मजबूत है, जो दर्शकों को इमोशनल सफर पर ले जाता है. यही वजह है कि थिएटरों में युवाओं की भीड़ और उत्साह देखने लायक है.
नई पीढ़ी की पसंद
‘सैयारा’ ने यह साबित कर दिया है कि अगर फिल्म में संगीत, कहानी और भावनाओं का सही मिश्रण हो, तो वह युवा दर्शकों के दिलों पर राज कर सकती है, यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है, बल्कि लव स्टोरी की श्रेणी में एक नया मानक स्थापित कर रही है.
-----------------End---------------