Samantha Ruth Wedding Ring: शाही दरबारों से जुड़ा है सामंथा रुथ की अंगूठी वाला डायमंड, 50 लाख रुपए है कीमत

साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने राज निदिमोरु से शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर सामंथा की शादी की खूब चर्चा हो रही है. सामंथा की शादी वाली हीरे की अंगूठी भी चर्चा हो रही है. ताया जा रहा है कि ये खास हीरे की अंगूठी पोर्ट्रेट कट डायमंड है. इसका नाता मुगल दौर के राजा महाराजाओं से है और इसकी कीमत लाखों में है.

Samantha Ruth Wedding Ring (Photo/Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

हमारे देश में वैसे तो किसी भी दुल्हन की चर्चा उसकी शादी के जोड़ों को लेकर होती है. उसकी खूबसूरती को लेकर होती है. लेकिन साउथ स्टार सामंथा रुथ के मामले में ऐसा नहीं है. सोशल मीडिया पर सामंथा की चर्चा उनकी शादी के जोड़े से ज्यादा उंगली में पहनी हीरे की अंगूठी को लेकर हो रही है. बताया जा रहा है कि ये खास हीरे की अंगूठी पोर्ट्रेट कट डायमंड है. इसका नाता मुगल दौर के राजा महाराजाओं से है और इसकी कीमत लाखों में है. 

चर्चा में सामंथा की हीरे की अंगूठी-
भूत शुद्धि विवाह परंपरा से की गई सामंथा की शादी सुर्खियों में है. लाल रंग की कॉटन सिल्क साटन बनारसी साड़ी और गोल्ड जूलरी और गजरे में दुल्हन बनी सामंथा बेहद खूबसूरत नजर आईं. लेकिन उससे भी ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा उस हीरे की अंगूठी की हो रही है,  जिसे राज ने सामंथा की उंगलियों में पहनाई. बताया जा रहा है कि अंगूठी कोई मामूली अंगूठी नहीं है. इसमें इस्तेमाल किया गया हीरा साधारण हीरा नहीं है. दुनिया के सबसे पुराने और क्लासिक हीरे में से एक है और इसकी कीमत लाखों में है. 

शाही दरबारों से जुड़ी है पोर्ट्रेट कट डायमंड की कहानी-
जानकारी के मुताबिक सामंथा ने जो अंगूठी पहनी है, उसे पोर्ट्रेट कट डायमंड कहा जाता है. पोर्ट्रेट कट डायमंड का इतिहास मुगलों और शाही महलों से जुड़ा हुआ है. मुगल दौर में पोर्ट्रेट कट का इस्तेमाल मिनिएचर पेंटिंग्स और शाही तस्वीरों को कवर करने के लिए किया जाता था. यही वजह है कि इसे पोर्ट्रेट कट कहा जाता है. इसके बीच में करीब 2 कैरेट का लोजेंज पोर्ट्रेट कट डायमंड है और इसके चारों ओर पंखुड़ियों के आकार के 8 कस्टम पोर्ट्रेट कट डायमंड्स हैं. 

बड़ा दिखता है अंगूठी का ऊपरी हिस्सा-
इस हीरे का ऊपरी हिस्सा बड़ा दिखता है. इसलिए ये नॉर्मल डायमंड से काफी चमकदार दिखता है. ये हीरा काफी पतला और सपाट होता है जिसके आरपार भी देखा जा सकता है. इसमें ट्रांसपेरेंसी काफी मैटर करती है. अगर डायमंड की क्वालिटी बेहतरीन न हो तो वो अच्छा नहीं लगता.

50 लाख रुपए हो सकती है कीमत-
जितनी खास ये अंगूठी है. उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत है. बताया जा रहा है कि सामंथा की ये डामयंड रिंग 50 लाख रुपए या उससे ज्यादा हो सकती है. ये हीरा रॉयल और आजाद पर्सनैलिटी को दिखाता है और सामंथा के व्यक्तित्व को पूरी तरह मैच कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED