Gaurav Khanna
Gaurav Khanna बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और शो को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. फिनाले वीक की शुरुआत होते ही कंटेस्टेंट्स का असली इम्तिहान शुरू हो चुका है. पहले दिन मीडिया इंटरैक्शन हुआ, जिसमें पत्रकारों ने फाइनलिस्ट्स से तीखे सवालों की बौछार कर दी. एक नए प्रोमो में देखने को मिला कि गौरव खन्ना एक निजी सवाल उठने के बाद भावुक हो गए.
गौरव पर लगा ‘सिंपैथी कार्ड’ का आरोप?
प्रोमो में एक रिपोर्टर ने गौरव से पूछा जब उन्होंने शो में बताया था कि उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहतीं, तो कई दर्शकों को लगा कि यह उन्होंने सहानुभूति पाने के लिए कहा था. इस सवाल ने गौरव को भावुक कर दिया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद संवेदनशील विषय है और वह अपनी पत्नी के हर फैसले का सम्मान करते हैं.
मैं बच्चों से बहुत प्यार करता हूं...
गौरव ने साफ शब्दों में कहा, मैं बच्चों से बहुत प्यार करता हूं. शादी के बाद पिता बनने का सपना था, लेकिन दुनिया में बहुत कम पुरुष ऐसे होते हैं जो अपनी पत्नी के फैसले को इतना महत्व देते हैं कि अपनी खुद की इच्छाएं पीछे कर दें. मैं अपनी पत्नी के फैसले के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.'
इससे पहले वीकेंड का वार के एक एपिसोड में ज्योतिषी घर में आए थे. कंटेस्टेंट्स को उनके भविष्य से जुड़े सवाल पूछने की अनुमति मिली थी. उसी दौरान गौरव ने भी पूछा था कि क्या भविष्य में उन्हें संतान सुख मिलेगा? ज्योतिषी ने जवाब दिया था कि उनकी पत्नी इस बारे में सोच रही हैं, जिससे गौरव बेहद खुश हो गए थे. लेकिन फैमिली वीक में यह मुद्दा फिर छिड़ा जब गौरव की पत्नी अकांक्षा घर में आईं. तभी मालती चहर ने सीधे उनसे पूछ लिया, 'आप बच्चे क्यों नहीं चाहतीं?' अकांक्षा ने कहा था, मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार महसूस नहीं करती. और शायद भविष्य में भी न कर पाऊं. उनका यह बयान बाहर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया था.
फिनाले की दौड़ में ये 6 कंटेस्टेंट्स
शहबाज बदेशा और अश्नूर कौर के एविक्शन के बाद अब मुकाबला गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और मालती चहर के बीच है.
7 दिसंबर को होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा, जहां यह तय होगा कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके नाम जाती है. फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है क्योंकि हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी जगह मजबूत नजर आ रहा है.