कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा' के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने शिरकत की. शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे के साथ उनकी केमिस्ट्री और गोविंदा से जुड़े किस्सों ने पूरे एपिसोड को मजेदार बना दिया.
शो की शुरुआत में जब स्टेज पर गोविंदा का नाम आया, तो कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सुनीता को डांस के लिए इनवाइट किया. इस पर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा- "मैं तेरी Biwi No.1 थोड़ी हूं जो तेरे साथ डांस करूं." उनके इस कमेंट ने सभी को लोटपोट कर दिया.
सिर्फ सोनाली से नहीं किया फ्लर्ट
एपिसोड का सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब सुनीता ने खुलासा किया कि गोविंदा ने लगभग हर एक्ट्रेस पर फ्लर्ट किया था, लेकिन सिर्फ सोनाली बेंद्रे ही ऐसी थीं जिन पर उन्होंने कभी कोशिश नहीं की. आपको बता दें, सोनाली ने गोविंदा के साथ फिल्म ‘आग’ से डेब्यू किया था.
स्टेज पर गोविंदा का स्टैंडी, सभी ने किया डांस
सुनीता ने स्टेज पर गोविंदा का एक लाइफ-साइज स्टैंडी लाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर गोविंदा के पॉपुलर गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर डांस किया. कॉमेडियन सुदेश लहरी गोविंदा की मिमिक्री करते हुए निकले और कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को मजाक में थप्पड़ मार दिया, जिससे सभी हंसने लगे.
मैरिटल रिपोर्ट कार्ड में सुनीता ने गोविंदा को दिया 6/10
शो के एक सेगमेंट Marital Report Card में कंटेस्टेंट ईशा मलवीया ने जब सुनीता से गोविंदा को जिम्मेदारी और वफादारी के लिए रेटिंग देने को कहा, तो उन्होंने जिम्मेदारी के लिए 7/10 और वफादारी के लिए सिर्फ 6/10 अंक दिए. यह सुनते ही सेट पर मौजूद सभी जोड़ियां चौंक गईं, और फिर माहौल ठहाकों से भर गया.
शो को लेकर क्या बोलीं सुनीता आहूजा?
शो के अनुभव को लेकर सुनीता ने कहा, 'पति पत्नी और पंगा' में आना पुराने दिनों की याद दिलाने जैसा था. गोविंदा के गानों पर फिर से डांस करना, सोनाली के साथ मंच शेयर करना और सभी जोड़ियों की एनर्जी का हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगा. सबसे खास बात यह थी कि गोविंदा ने भले ही सब पर लाइन मारी हो, लेकिन सोनाली ही अकेली थीं जो बच गईं.” उन्होंने यह भी बताया कि गोविंदा अक्सर कहते थे कि जवानी में सुनीता की शक्ल सोनाली से मिलती-जुलती थी.
यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, केवल COLORS चैनल पर प्रसारित होता है.