सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर लॉन्च हो चुका है और टीजर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. हर सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. साल 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म देशभक्ति और एक्शन से भरपूर बताई जा रही है. टीजर ने ये साफ कर दिया है कि इस बार कहानी और प्रेजेन्टेशन दोनों ही बड़े स्तर पर मेकर्स करने वाले हैं.
टीजर में क्या खास दिखा
'बॉर्डर 2' के टीजर में सनी देओल का दमदार अंदाज फिर से देखने को मिला रहा है. बैकग्राउंड में भारी-भरकम म्यूजिक, सेना की झलक, युद्ध का माहौल और सनी देओल की गंभीर आवाज ने पूरी तरह से माहौल सेट कर दिया है. टीजर छोटा है, लेकिन इसमें जोश, देशभक्ति और एक्शन की झलक साफ नजर आ रही है. यह संकेत देता है कि फिल्म देश भक्ति के जज्बे के साथ बड़े पैमाने पर बनाई गई है.
सनी देओल की पिछली दो एक्शन फिल्मों से तुलना
अगर सनी देओल की पिछली दो एक्शन फिल्मों की बात करें, तो 'गदर 2' और 'जाट' का नाम सामने आता है. 'गदर 2' में सनी देओल ने वही पुराने तारा सिंह वाले किरदार में नजर आएं थें. पहले भाग के मुकाबले दूसरे पार्ट में इमोशन ज्यादा था और एक्शन सीमित दायरे में मानो रुक सा गया हो. इसी कारण गदर 2 अपने पहले भाग की तरह ऑडियंस के दिल तक नहीं जा पाई.
वहीं 'जाट' में सनी देओल का एक अलग और हार्ड एक्शन अवतार देखने को मिला. अब 'बॉर्डर 2' इन दोनों से अलग नजर आती है, क्योंकि ये कहानी युद्ध, देश और सेना के आस-पास घूमती नजर आ रही है, जो इसे और ज्यादा गंभीर और रोमांचक बना रही है.
बॉर्डर से कैसे अलग होगी बॉर्डर 2
1997 में आई 'बॉर्डर' भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी और उसमें सैनिकों की भावनाओं को बहुत सादगी से दिखाया गया था. 'बॉर्डर 2' में कहानी को नए दौर के हिसाब से दिखाया जा सकता है. इस बार फिल्म की कहानी नए तकनीक, आधुनिक हथियार, बड़े युद्ध सीन और नए किरदारों के साथ आगे बढ़ सकती है. फिल्म सिर्फ पुरानी यादों पर नहीं, बल्कि आज के हालात और नए नजरिए पर फोकस कर सकती है.
बॉर्डर 2 की लागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' को बहुत बड़े बजट में बनाया गया है. फिल्म की लागत पहले पार्ट से कई गुना ज्यादा बताई जा रही है. बड़े सेट, रियल लोकेशन, वीएफएक्स और युद्ध सीन पर खास ध्यान दिया गया है. यही वजह है कि इसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है.
2026 की सबसे धांसू फिल्म बनने की उम्मीद
टीजर देखकर यह साफ है कि मेकर्स फिल्म को किसी भी तरह से हल्का नहीं रखना चाहते. सनी देओल की दमदार मौजूदगी और देशभक्ति का विषय इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बना सकता है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें