scorecardresearch

Messi Meets King Khan: किंग खान ने की मेस्सी से खास मुलाकात, 14 साल बाद भारत में वापसी... वीडियो वायरल

Shah Rukh Khan greets Lionel Messi: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बेटे संग मेस्सी से खास मुलाकात की. जिसके बाद से ये पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मेस्सी से मिले शाहरुख मेस्सी से मिले शाहरुख

Shah Rukh Khan greets Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत देर रात कोलकाता पहुंचे, उनके साथ अर्जेंटीना के खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज भी मौजूद रहे. मेस्सी की एक झलक के लिए रात को भी एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा रही.

शनिवार को मेस्सी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे, वहीं इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बेटे संग मेस्सी से खास मुलाकात की. जिसके बाद से ये पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मेस्सी से मिले शाहरुख
वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में मेस्सी को अबराम और शाहरुख खान के साथ मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते और फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के दोनों बेटे लियोनेल मेस्सी के फैन हैं. मेस्सी से मुलाकात को लेकर शाहरुख के छोटे बेटे अबराम काफी उत्सुक दिख रहे थे, जैसे ही उन्होंने मुलाकात की तो उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई. शाहरुख ने मेस्सी से थोड़ी देर तक बात भी की, इस दौरान मेस्सी किसी बात पर हंस रहे थे. मुलाकात के बाद शाहरुख खान ने लियोनेल मेस्सी के साथ फोटो भी खिंचवाई. उनके बेटे अबराम खान ने भी मेस्सी के साथ फोटो खिंचवाई. खास बात है कि जब शाहरुख, मेस्सी से मिले तो एक दम आम आदमी की तरह मिले. इस बात ने लोगों का दिल जीत लिया.



गुस्से में मेस्सी के फैंस
इसके बाद मेस्सी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे, लेकिन हजारों की टिकट लेकर आए फैंस उनकी एक झलक को तरस गए. सॉल्ट लेक स्टेडियम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस गुस्से में कुर्सियां, बोतल आदि चीजें ग्राउंड पर फेंक रहे हैं. फैंस ने आरोप लगाया कि उन्होंने मेस्सी को देखने के लिए 10 हजार से अधिक के टिकट खरीदे, लेकिन जब वह मैदान पर आए तो उन्हें दूसरे लोगों ने घेर के रखा हुआ था. इस वजह से वह मेस्सी को देख नहीं पाए और वह मुश्किल से 10 मिनट ही ग्राउंड पर रहे और लौट गए.  

ये भी पढ़ें: