scorecardresearch

सिर्फ 10 मिनट में कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत की इस मिसाइल की रेंज जान उड़ जाएंगे होश!

Agni 5 speed: अग्नि-V की रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा है. इसकी मारक क्षमता में पूरा चीन आता है. इतना ही नहीं, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्से भी इसकी जद में होंगे. चलिए आपको इस मिसाइल की खासियत बताते हैं.

भारत की सबसे तेज मिसाइल है भारत की सबसे तेज मिसाइल है

Agni-5 missile speed: भारत ने अपनी पहली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5, ये मिसाइल देश की सबसे तेज रफ्तार वाली मिसाइल है. जो केवल 10 से 12 मिनट में कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंच जाती है. कश्मीर से कन्याकुमारी दोनों के बीच करीब 3500 से 3700 किलोमीटर का फासला है.

इस दूरी को ट्रेन से तय करने में 70 घंटे से ज्यादा लगते हैं, वहीं प्लेन से यह सफर 4-5 घंटे का होता है, जबकि सुखोई SU-30MKI जैसे फाइटर जेट की टॉप स्पीड से भी डेढ़ घंटा लगेगा. ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल से करीब 50 मिनट में ये जर्नी कंप्लीट होती है. लेकिन अग्नि-5 से केवल 10 मिनट में.

अग्नि-5 की खासियत और क्षमता?
यह सरफेस टू सरफेस मार करने वाली देश की पहली और एकमात्र इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. अग्नि-V की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है. इतना ही नहीं यह मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) टेक्नोलॉजी से लैस है. यानी इसे एक साथ कई टारगेट्स पर लॉन्च किया जा सकता है. इसका पहला परीक्षण अप्रैल 2012 में हुआ था.

साथ ही इसकी रेंज में पूरा चीन आता है, जबकि यूरोप और अफ्रीका के कई हिस्से भी इसकी जद में हैं. यह मिसाइल मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री वीइकल्स (MIRV) तकनीक से लैस है. यानी इसे एक बार लॉन्च करने पर यह एक साथ कई टार्गेट पर वार कर सकती है. अग्नि-V डेढ़ टन तक न्यूक्लियर हथियार ले जाने की क्षमता रखती है. अग्नि 5 मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है. इस मिसाइल की पूरी तकनीक, प्रोपल्शन सिस्टम, रॉकेट, एडवांस्ड नेविगेशन 100 फीसदी स्वदेशी है.

29 हजार 401 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
अग्नि-5 भारत की पहली और एकमात्र इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है. ये भारत के पास मौजूद लंबी दूरी की मिसाइलों में से एक है.

रेंज 5 हजार किलोमीटर है. अग्नि- 5 बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है.

मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री एंट्री व्हीकल (MIRV) से लैस है. यानी एक साथ कई टारगेट्स के लिए लॉन्च की जा सकती है.

डेढ़ टन तक न्यूक्लियर हथियार अपने साथ ले जा सकती है. इसकी स्पीड मैक 24 है, यानी आवाज की स्पीड से 24 गुना ज्यादा.

लॉन्चिंग सिस्टम में कैनिस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस वजह से इस मिसाइल को कहीं भी आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है.
इस्तेमाल भी बेहद आसान है, इस वजह से देश में कहीं भी इसकी तैनाती की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: