Lionel Messi
Lionel Messi शनिवार को स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 'GOAT India Tour 2025' के तहत भारत दौरे पर हैं. वह शनिवार की सुबहॉ कोलकाता पहुंचे. जिसके बाद टनल के जरिए मैदान में आए, लेकिन जिस सुरक्षा घेरे में थे, उसके चलते लोग उन्हें देख नहीं पाए. और केवल चंद मिनट में वह वापस लौट गए. जिसके बाद मेसी का यह दौरा अफरा-तफरी में बदल जाएगा, ऐसा किसी ने सोचा भी न था. हज़ारों की टिकट खरीद मेसी को देखने पहुंचे फैन्स को उनकी झलक तक देखने को नसीब नहीं हो पाई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पूरा माहौल गर्मा गया.
यह इवेंट कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में होना था. मेसी मौके पर आए जरूर थे, लेकिन वह केवल इतने चंद मिनटों के लिए आए कि लोग उनकी झलक पूरी तरह से नहीं देख पाए. जिससे उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने जो पैसे खर्च कर टिकट ली थी, वह पूरी तरह से बर्बाद हो गए. इतना सब होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ गया.
मैदान में बोतल से हमला
लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा पड़ा था कि उन्होंने मैदान में बोतलों से हमला बोल दिया और स्टेडियम की प्रोपर्टी को नुकसान पहुचांने लगे. लोगों का गुस्सा केवल इस बात पर था कि उन्होंने मेसी की झसक के लिए इतने पैसे खर्च किए, लेकिन उन्हें एक पल के लिए भी झलक नहीं मिल पाई. मेसी के आने की खबर से जो लोगों में उत्साह था, वह खून के उबाल में बदल गया. जो साफ तौर पर वायरल हुए वीडियो में देखने को मिल रहा है.
क्या कहना है लोगों का?
आम लोगों का कहना है कि मेसी का दौरा एक तरह से केवल बड़ी हस्तियों तक ही सीमित रह गया. वह मेसी की झलक तक नहीं पा पाएं. मेसी भारत तो आएं, लेकिन उनकी झलक राजनेता, फिल्मी हस्तियां ही देख पाईं. उनके समर्थक तो केवल उनका इंतजार करते ही रह गए. जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. कुछ लोगों को तो यहां तक महसूस हो रहा है कि टिकट के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है. और जिस संख्या में लोगों ने टिकट खरीदे, यह तो पूरा एक स्कैम बनकर रह गया.