सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर Lutera Dulha: लुटेरी दुल्हन की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे दूल्हे की कहानी, जिसने एक या दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां रचाई. इस अकेले दूल्हे ने पूरे शहर में हलचल मचा दी. कैसे? चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग का है, दूल्हे का नाम वीरेन कुमार सोलंकी है जो कि 55 साल का है. इस दूल्हे ने खुद को कुंवारा बताकर महिलाओं से शादी रचाता. इसके बाद मौका देख लाखों रुपए, जेवर ठगता और फिर फरार हो जाता. यह कारनामा उसने एक नहीं चार-चार महिलाओं के साथ किया. हैरान कर देने वाली बात है कि दूल्हे राजा के पहले से ही तीन बड़े बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा 35 साल का है, फिर भी वह खुद को अविवाहित बताकर अब तक चार शादियां कर चुका है.
इस अजब-गजब मामले का खुलासा तब हुआ जब दुर्ग की ही एक महिला टीचर ने पुलिस से शिकायत की. पीड़िता का कहना था कि वो और बिरेन चार साल तक रिलेशनशिप में रहे. महिला शिक्षिका के साथ ठगी का यह सिलसिला 2019 में शुरू हुआ था. पीड़िता ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर बीरेन की प्रोफाइल देखकर उससे संपर्क किया था. बीरेन ने खुद को अविवाहित बताया. बातचीत जब आगे बढ़ी तो उसने शादी का वादा किया और कहा कि जबतक शादी नहीं होती तब तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह लेते हैं. उसकी बातों में आकर महिला लिव-इन में रहने के लिए तैयार हो गई.
चार साल तक रहे लिव-इन रिलेशनशिप में
इसके बाद से 2019 से 2023 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. बीरेन जब भी दुर्ग आता था, तो वह महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रहता था. महिला शिक्षिका भी अहमदाबाद जाकर उसके साथ होटल में ठहरती थी. दोनों खुद को पति-पत्नी बताते थे. लेकिन उनकी शादी कोविड-19 के कारण शादी टलती रही. फिर कोरोना खत्म होने के बाद 2023 में एक बार फिर से पीड़िता ने शादी का प्रस्ताव रखा. इस बीच आरोपी बीरेंद्र सोलकी अकेले ही दुर्ग आकर पीड़िता से रीति रिवाज के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गया. शादी के बाद पीड़िता टीचर जब आरोपी बीरेंद्र के गुजरात के पैतृक घर जाने की बात करती थी तो कोई न कोई बहना कर टाल देता था.
चार शादियां करने वाला बीरेन सोलंकी
बाद में पता चला कि जिस गांव का वह नाम बताता था, वहां उसका कोई परिवार ही नहीं है. शादी के बाद वह एक अलग घर में शिक्षिका को ले गया और कुछ दिन बाद उन्हें वापस दुर्ग भेज दिया. इसी दौरान वह घर खरीदने, EMI, किस्त, गोल्ड लोन जैसी बातों का बहाना बनाकर लाखों रुपए हड़पता रहा. इसी बीच एक दिन दुर्ग की पीड़िता टीचर को पता चला कि बीरेंद्र कुमार सोलंकी ने ऐसे ही तीन शादी की थी. इनमें से सिर्फ एक महिला से ही उसका तलाक हुआ.
32 लाख रुपए ऐंठ कर फरार
इधर पीड़िता टीचर के साथ शादी के बाद भी आरोपी बीरेंद्र ने 2023 में ही एक और महिला से शादी कर ली. जब यह बात सामने आई तो शिक्षिका को उसकी पहली दो शादियों और तीन बच्चों का भी पता चला. बच्चों की उम्र लगभग 35 वर्ष, 27 वर्ष, एवं 25 वर्ष है. जब महिला ने यह बात बीरेन सोलंकी से पूछी तो उसके द्वारा गाली-गलौज की गई. इतना ही नहीं आरोपी बीरेंद्र ने धमकी दी कि अब वह उसके साथ नहीं रहेगा और न ही उसके रुपये, ज्वेलरी को वापस नहीं करेगा. इसके बाद वह 32 लाख रुपए ऐंठ कर फरार हो गया था.
पुलिस जांच में पता चला कि बीरेन सोलंकी अब तक चार महिलाओं को इसी तरह शादी और प्यार का झांसा देकर ठग चुका है. वह अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को बड़ी कंपनी का उच्च अधिकारी बताता था. इस तरह वह महिलाओं को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करता था. जैसे ही महिलाएं पैसे वापस मांगती थीं, वह फोन बंद कर देता था.
लुटेरा दूल्हा गुजरात से गिरफ्तार
इस बात से दुखी महिला टीचर ने इसकी शिकायत दुर्ग के मोहन नगर थाने में दर्ज कराई. एस.एस.पी.विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और मोहन नगर थाने की पुलिस को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये. मोहन नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाग रहे आरोपी वीरेन को गुजरात से गिरफ्तार किया गया. आरोपी FIR की भनक मिलते ही ट्रेन से कहीं भाग रहा था. इसी दौरान दुर्ग पुलिस ने उसे धर-दबोचा. आरोपी बीरेंद्र इतना शातिर है कि महिला से किसी न किसी बहाने से कुल 32 लाख रुपए ऐंठ चुका था. इतना ही नहीं एक दिन दुर्ग आकर महिला के घर से नगदी, मोबाइल और ज्वेलरी समेत 12 लाख का माल लेकर गुजरात फरार हो गया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
(रिपोर्टर: रघुनंदन पंडा)
ये भी पढ़ें: