Taylor Swift की 41 करोड़ की इंगेजमेंट रिंग ने जीता फैंस का दिल

अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट और एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स ने आखिरकार अपने रिलेशनशिप को एक नया नाम दे दिया है. रविवार रात दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया.

Taylor Swift and Travis Kelce Are Engaged
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • करोड़ों की रिंग ने खींचा ध्यान
  • टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई

पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट और एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स ने सगाई कर ली है. कपल ने रविवार रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सगाई की तस्वीरें शेयर कीं. पोस्ट में दोनों ने लिखा, "Your English teacher and your gym teacher are getting married". बैकग्राउंड में टेलर का खुद का गाना “So High School” बजता हुआ सुनाई दे रहा था. दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे और लंबे समय से सगाई की अटकलें लगाई जा रही थीं.

करोड़ों की अंगूठी ने खींचा ध्यान
टेलर स्विफ्ट की सगाई की अंगूठी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. डायमंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह अंगूठी करीब 8 कैरेट की elongated cushion cut हीरे की है, जिसे rose gold में सेट किया गया है. 

41 करोड़ है रिंग की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अंगूठी की कीमत लगभग 41 करोड़ आंकी गई है. स्विफ्ट के फैन्स ने रिंग में “T” अक्षर की छोटी सी हैंड एंग्रेविंग भी नोट की है, जिससे इस रिंग को और भी खास बताया जा रहा है.

जानिए किसने बनाई टेलर की खास रिंग
स्विफ्ट की यह खास अंगूठी डिजाइन की है Kindred Lubeck ने, जो न्यूयॉर्क बेस्ड ज्वेलरी ब्रांड Artifex Fine Jewelry की फाउंडर हैं. लुबेक ने यह कला अपने पिता, फ्लोरिडा के अनुभवी गोल्डस्मिथ Jay Lubeck से सीखी. साल 2019 में उन्होंने पिता के शोरूम से काम शुरू किया था. 2024 में उन्होंने न्यूयॉर्क में अपनी खुद की ब्रांड लॉन्च की, जहां उनकी अंगूठियों की कीमतें 5 लाख से 25 लाख के बीच होती हैं. लेकिन टेलर की रिंग उनके करियर की सबसे खास कृति मानी जा रही है.

खास बात यह है कि टेलर ने पहले अपने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने निजी जीवन से जुड़े ईस्टर एग्स नहीं देतीं, लेकिन फैंस अब भी रिंग में संकेत तलाशने से खुद को नहीं रोक पा रहे. अब सभी की नजरें इस “रॉयल वेडिंग” पर टिकी हैं.

Read more!

RECOMMENDED