scorecardresearch

'पापा कहते हैं' की एक्ट्रेस पब्लिसिस ग्रुप में बनीं CEO, फिल्मों में खास सफलता नहीं मिली तो शादी के बाद जॉइन कर ली कॉर्पोरेट इंडस्ट्री

कॉर्पोरेट दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं मायूरी कांगो एक बार फिर चर्चा में हैं. गूगल की नौकरी छोड़कर अब उन्होंने पब्लिसिस ग्रुप की ग्लोबल डिलीवरी यूनिट (PGD) की सीईओ की जिम्मेदारी संभाल ली है और करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं.

Mayoori Kango Mayoori Kango
हाइलाइट्स
  • अचानक छोड़ी ग्लैमरस लाइफ, बनीं कॉर्पोरेट लीडर

  • 'पापा कहते हैं' की एक्ट्रेस पब्लिसिस ग्रुप में बनीं CEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस मयूरी कांगो की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. मयूरी की मां खुद एक जानी-मानी थिएटर आर्टिस्ट थीं. जब मयूरी अपनी मां से मिलने मुंबई आईं, तब उनकी मुलाकात डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा से हुई. उन्होंने मयूरी को 1995 की फिल्म ‘नसीम’ में रोल ऑफर किया. पहले मयूरी ने अपने HSC बोर्ड एग्जाम का हवाला देते हुए रोल मना कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने का फैसला किया.

कई फिल्मों में किया लीड रोल
‘नसीम’ ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते और मयूरी की परफॉर्मेंस ने डायरेक्टर महेश भट्ट को काफी प्रभावित किया. उन्होंने मयूरी को 1996 में अपनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में लीड रोल दिया. भले ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन मयूरी की एक्टिंग को सराहा गया. इसके बाद मयूरी ने ‘बेताबी’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘वामसी’, और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में काम किया.

टीवी में भी बनाई पहचान
मयूरी ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया. उन्होंने ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘करिश्मा – द मिराकल्स ऑफ डेस्टिनी’, ‘कुसुम’ और ‘रंगोली’ जैसे शोज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

अचानक छोड़ी ग्लैमरस लाइफ, बनीं कॉर्पोरेट लीडर
2003 में मयूरी ने NRI आदित्य ढिल्लों से शादी की और अमेरिका चली गईं. वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू की और न्यूयॉर्क के बारूच कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में MBA किया. इसके बाद उन्होंने 360i में एसोसिएट मीडिया मैनेजर के तौर पर अपने कॉर्पोरेट करियर की शुरुआत की.

गूगल में टॉप पोजिशन तक पहुंचीं
मयूरी ने Resolution Media, Digitas और फिर Zenith में काम किया, जहां वे चीफ डिजिटल ऑफिसर बनीं. इसके बाद Performics में मैनेजिंग डायरेक्टर और फिर Google India में हेड ऑफ इंडस्ट्री बनीं. अगस्त 2024 में उन्हें Google में और बड़ी जिम्मेदारी मिली Industry Head for AI, Martech, and Media Solutions.

अब बनीं Publicis Groupe की CEO
25 अगस्त 2025 को मयूरी ने अपने LinkedIn पोस्ट में बताया कि उन्होंने Publicis Groupe को दोबारा जॉइन किया है. इस बार India Delivery Center की CEO के तौर पर. साथ ही वह ग्लोबल लीडरशिप टीम का भी हिस्सा बन गई हैं.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "AI के बदलते दौर में पब्लिसिस की ग्लोबल टीम के साथ मिलकर इनोवेशन लाना एक रोमांचक जिम्मेदारी है. साथ ही भारत में हमारी टीम के साथ काम कर दुनिया भर के क्लाइंट्स के लिए बड़ा इम्पैक्ट क्रिएट करना मेरा लक्ष्य है."