पहले एपिसोड में सलमान के भरोसे चली कपिल की नैया, अब कौन लगाएगा पार? व्यूअरशिप हो रही कम

कपिल शर्मा का शो ‘The Great Indian Kapil Show’ बड़ी उम्मीदों के साथ लौटा था. Netflix पर आए इस शो के तीसरे सीजन की शुरुआत धमाकेदार रही. लेकिन तीसरे एपिसोड तक आते-आते शो की व्यूअरशिप में गिरावट साफ नजर आने लगी है.

पहले एपिसोड में मिला सलमान की पॉपुलैरिटी का फायदा
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • पहले एपिसोड में मिला सलमान की पॉपुलैरिटी का फायदा
  • दूसरे हफ्ते से गिरने लगे नंबर

नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी का तड़का लगाने आए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन की शुरुआत तो जबरदस्त रही लेकिन धीरे-धीरे शो की व्यूअरशिप का ग्राफ गिरने लगा है. सलमान खान के साथ ओपनिंग एपिसोड में कपिल का जादू तो दिखा लेकिन वो जादू आगे के एपिसोड्स में नजर नहीं आ रहा.

पहले एपिसोड में मिला सलमान की पॉपुलैरिटी का फायदा
Netflix के डेटा के अनुसार, तीसरे सीजन का पहला एपिसोड 1.6 मिलियन व्यूज और 1.9 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स के साथ ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शो की लिस्ट में 7वें नंबर पर था. यह आंकड़ा पिछली सीजन की ओपनिंग से बेहतर था तब आलिया भट्ट वाला एपिसोड महज 1.2 मिलियन व्यूज तक ही पहुंचा था.

लेकिन शो का सबसे ज्यादा देखा गया एपिसोड अब भी सीजन 1 का पहला एपिसोड है, जिसमें रणबीर कपूर गेस्ट थे. उस एपिसोड ने 2.4 मिलियन व्यूज हासिल किए थे.

दूसरे हफ्ते से गिरने लगे नंबर
सीजन 3 के दूसरे एपिसोड में 'मेट्रो इन दिनों' की स्टार कास्ट आई थी, लेकिन व्यूअरशिप में गिरावट साफ दिखी. हालांकि नेटफ्लिक्स ने बताया कि दूसरे हफ्ते में शो को कुल 2 मिलियन व्यूज और 4.5 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स मिले लेकिन ये नंबर्स दो एपिसोड्स के थे.

नहीं चला चहल, पंत और गंभीर का जादू
तीसरे हफ्ते में क्रिकेटर स्पेशल एपिसोड आया, जिसमें गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल जैसे सितारे पहुंचे, लेकिन व्यूअरशिप और भी गिर गई. इस हफ्ते का कलेक्टिव आंकड़ा 1.2 मिलियन व्यूज और 3.7 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स पर सिमट गया. हालांकि व्यूअरशिप में गिरावट है, फिर भी कपिल का शो आज भी टॉप 10 में जगह बनाने वाला इकलौता भारतीय शो है.

लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए OTT स्टार्स
कपिल शर्मा का शो आज भी बॉलीवुड स्टार्स की प्रमोशन डेस्टिनेशन बना हुआ है. लेटेस्ट एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जीतेंद्र कुमार नजर आ रहे हैं. पॉपुलर कोरियन एक्टर जैक्सन वैंग भी कपिल के शो में नजर आए.

Read more!

RECOMMENDED