Arijit on Spotify: दुनिया के टॉप 10 आर्टिस्ट में शामिल अरिजीत सिंह, स्पॉटिफाई की लिस्ट में इकलौते भारतीय

स्पॉटिफाई ने दुनिया के टॉप टेन आर्टिस्ट की लिस्ट जारी की है. इसमें बॉलीवुड के इकलौते सिंगर अरिजीत सिंह को जगह मिली है. इस लिस्ट में अरिजीत सिंह को 9वां स्थान मिला है. पहले स्थान पर बैड बनी हैं. दूसरे स्थान पर टेलर स्विफ्ट हैं.

Arijit Singh in Spotify List (Photo/Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दुनिया में मशहूर सितारों को पछाड़ते हुए गायक और संगीतकार अरिजीत सिंह ने बड़ा धमाका किया है. स्पॉटिफाई ने भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह को दुनिया के टॉप टेन आर्टिस्ट की सूची में शामिल किया है. 

अरिजीत सिंह टॉप 10 में सिंगर्स में शामिल-
अरिजीत सिंह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं और देश की सबसे बेहतरीन आवाजों में से एक माने भी जाते हैं. जिनके गाने हर भारतीय के दिल में धड़कते हैं. इसीलिए शायद उन्हें गायकी के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा भी गया है. अब अरिजीत सिंह ने अपनी गायिकी से वो मुकाम हासिल किया है. उन्हें अब Spotify Wrap for 2025 के टॉप टेन सिंगर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है.
 
टॉप-10 में और कौन-कौन?
दुनिया टॉप टेन आर्टिस्ट ग्लोबली के नाम में अरिजीत सिंह को 9वें स्थान पर रखा गया है. पहले स्थान पर बैड बनी हैं. दूसरे स्थान पर टेलर स्विफ्ट, तीसरे स्थान पर द वीकेंड, चौथे स्थान पर डेरेक, पांचवे स्थान पर बिली इलिश, छठे स्थान पर कैंड्रिक लैमर, सातवें स्थान पर ब्रूनो मार्श, आठवें स्थान पर एरियाना ग्रांडे और 9वें स्थान पर अरिजीत सिंह हैं, जबकि 10वें स्थान पर रेजिडा को रखा गया है.

जुलाई में फैन फॉलोइंग में बने थे नंबर वन-
इसी साल एक जुलाई में आंकड़ों को आधार बनाकर स्पोटिफाई ने एक लिस्ट भी जारी किया था. जिसमें अरिजीत सिंह का जलवा दिखा था. फैन फ़ॉलोइंग के लिहाज से अरिजीत सिंह दुनिया के दिग्गज कलाकारों को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हुए थे. एड शीरन के 121 मिलियन फॉलोवर्स थे. बिली एलीश के 114 मिलियन और द वीकेंड के 107.2 मिलियन फॉलोवर्स थे. जबकि इसी तारीख पर अरिजीत के 151 मिलियन फॉलोअर्स थे.

अरिजीत की आवाज ने आज हर किसी को दीवाना बना लिया है. लोग उनके गाने सिर्फ सुनते ही नहीं हैं. बल्कि उन्हें दिल से महसूस भी करते हैं. शायद इसीलिए अरिजीत सिंह को किंग ऑफ प्लेबैक सिंगिंग भी कहा जाता है. इसलिए अरिजीत सिंह की दुनियाभर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. ये भारतीय संगीत के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.

'फिर मोहब्बत' से की थी बॉलीवुड में शुरुआत-
Spotify Wrap for 2025 के टॉप टेन आर्टिस्ट ग्लोबली में अरिजीत सिंह का नाम आना महज संयोग नहीं है. अरिजीत सिंह ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत गाने 'फिर मोहब्बत' से की थी. उनका ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इसके बाद अरिजीत ने ऐसे ऐसे गाने गाए, जो लोगों के दिलों में उतर गए. जिससे अरिजीत के चाहनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ी और ऐसी बढ़ी कि सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में अरिजीत सिंह का नाम लिया जाने लगा है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED