scorecardresearch
मनोरंजन

Tere Ishk Mein 6 Days Box Office Collection: धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' की ताबड़तोड़ कमाई, सिर्फ 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा डाला गर्दा

Tere Ishk Mein
1/5

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले ही पांच दिनों में शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए 71 करोड़ इंडिया नेट का कलेक्शन किया था. अब छठे दिन की शुरुआती रिपोर्ट्स भी सामने आ गई हैं, जिनसे साफ है कि वीकडेज में भी इस फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन फिल्म ने करीब 6.75 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसका कुल इंडिया नेट कलेक्शन 76.75 करोड़ पर पहुंच गया है.

Tere Ishk Mein
2/5

फिल्म ने पहले तीन दिनों में जबरदस्त ओपनिंग वीकेंड दिया था. शुक्रवार को 16 करोड़, शनिवार को 17 करोड़, और रविवार को 19 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने साफ कर दिया कि दर्शकों का प्यार इसे भरपूर मिल रहा है. हालांकि सोमवार को सामान्य रूप से गिरावट आई और फिल्म ने 8.75 करोड़ कमाए. लेकिन मंगलवार को फिर बाउंस-बैक करते हुए इसने 10.25 करोड़ कमाए.

Tere Ishk Mein
3/5

फिल्म की कहानी शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) की भावनाओं, दर्द और ब्रेकअप से भरी ट्रैजिक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. 28 नवंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आनंद एल. राय के निर्देशन, ए.आर. रहमान के संगीत और धनुष-कृति की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को एक इमोशनल पैकेज बना दिया है.

Tere Ishk Mein
4/5

फिल्म की सबसे खास बात यह है कि हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई लगातार स्थिर बनी हुई है. शुरुआती अनुमान के अनुसार, बुधवार को आए 6.75 करोड़ में से ही 6.25-6.50 करोड़ का कलेक्शन केवल हिंदी वर्जन का है. तमिल वर्जन से भी हल्की-फुल्की कमाई जारी है. यह संकेत है कि 'तेरे इश्क में' सिर्फ ओपनिंग के भरोसे नहीं, बल्कि कंटेंट की वजह से आगे बढ़ रही है.

Tere Ishk Mein
5/5

कुल मिलाकर, 'तेरे इश्क में' ने सिर्फ छह दिनों में 76.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अगर यही रफ्तार जारी रही, तो पहला हफ्ता खत्म होने तक यह फिल्म आसानी से 90 करोड़ के करीब पहुंच सकती है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले वीकेंड में इसका कलेक्शन कितना उछाल पकड़ता है.