आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के नए घर की तस्वीरें सामने आ गई हैं. दोनों ने नवंबर में ही नीतू कपूर और बेटी राहा के साथ अपने नए बांद्रा वेस्ट वाले घर में प्रवेश कर लिया था. हालांकि आलिया ने अब जाकर अपने नए घर के गृह प्रवेश पूजा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, "नवंबर 2025… तुम्हें डेढ़ महीना हो गया है"
आलिया तस्वीर में अपने पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और सास नीतू कपूर के साथ गृह प्रवेश की पूजा करते नजर आईं. उनके नए घर का ग्लिंप्स किसी महल से कम नहीं है.
तस्वीर में सबसे भावुक पल वह था जब आलिया अपनी सास नीतू कपूर को गले लगाती दिखाई देती हैं. उनके पीछे रणबीर के पिता और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की तस्वीर रखी हुई थी, जो इस पल को और भी खास और भावुक बना रही है.
कहा जा रहा है कि यह घर आलिया और रणबीर का सपनों का नया आशियाना है. दरअसल दोनों ने अपने परिवार के साथ दिवाली के शुभ अवसर पर प्रवेश किया था. तस्वीर में ये खास पल साफ दिख रहा है.
अलिया गृह प्रवेश की पूजा वाली तस्वीरों में एक खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसका बॉर्डर और ब्लाउज गोल्डन रंग का है, वहीं रणबीर भी सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आएं. दोनों इस ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत प्यारे लग रहे हैं.
एक तस्वीर में आलिया रणबीर के साथ उनकी बांह पकड़ कर गृह प्रवेश पूजा की सारी रस्में कर करती नजर आ रही हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों अकसर सोशल मीडिया पर क्यूट कपल के रूप में छाए रहते हैं. इनका प्यार भरा अंदाज फैंस को हमेशा खुश कर जाता है.
बताया जा रहा है कि उनके 6 स्टोरी वाले बंगले की कीमत लगभग 250 करोड़ है. जो कि बॉलीवुड के महंगे सेलिब्रिटीज के घरों में से एक है.