दुनिया भर के फिल्मी और टीवी सितारों की रैंकिंग करने वाले प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म IMDb ने हाल ही में “2025 की टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस” की लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट सिर्फ खूबसूरती पर आधारित नहीं है, बल्कि इसमें उन अभिनेत्रियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने-अपने देश में बेहतरीन काम किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है.
इस लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर एशिया के कई देशों की लोकप्रिय अदाकारा शामिल हैं. खास बात यह है कि भारत से केवल एक ही अभिनेत्री इस ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई है, जबकि पाकिस्तान से भी एक नाम शामिल है.
भारत से किसने बनाई जगह?
भारत का प्रतिनिधित्व इस सूची में कृति सेनन ने किया है. वह चौथे स्थान पर हैं. कृति सेनन पिछले कुछ सालों में लगातार अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स की वजह से सुर्खियों में रही हैं.
2021 में आई फिल्म ‘मिमी’ में उन्होंने एक सरोगेट मां का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. यह किरदार उनकी करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और उन्होंने अपनी अदाकारी से आलोचकों से लेकर दर्शकों तक का दिल जीत लिया.
पाकिस्तान की हानिया आमिर कृति से आगे
इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री हानिया आमिर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी मासूमियत भरी मुस्कान और एनर्जी के लिए जानी जाती हैं. हानिया ने अपने देश में कई सुपरहिट ड्रामा सीरियल दिए हैं और वह ग्लोबल फैनबेस बनाने में भी सफल रही हैं.
दिलचस्प बात यह है कि कृति सेनन का नाम हानिया के बाद यानी चौथे स्थान पर है.
IMDb की 2025 की टॉप 10 ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस
कैसे तैयार होती है ये लिस्ट?
IMDb हर साल अपने डेटाबेस, ट्रेंडिंग चार्ट्स, पब्लिक वोट्स और ग्लोबल पॉपुलैरिटी के आधार पर यह लिस्ट तैयार करता है. इसमें केवल चेहरे की खूबसूरती नहीं, बल्कि करियर की उपलब्धियां, फैन फॉलोइंग, और हालिया चर्चित प्रोजेक्ट्स को भी ध्यान में रखा जाता है.
वैश्विक स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब प्रतिस्पर्धा हॉलीवुड, कोरियन इंडस्ट्री, चीनी सिनेमा और यूरोपीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से हो. कृति सेनन का इस लिस्ट में शामिल होना इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड की नई पीढ़ी की अभिनेत्रियां भी ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान मजबूती से बना रही हैं.