बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियां आईं और चली गईं, लेकिन अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी आज भी फिल्मी जगत में अलग मिसाल मानी जाती है. इस रिश्ते की शुरुआत जितनी दिलचस्प थी, उतनी ही अनोखी थीं. वो शर्तें, जिन पर दोनों ने शादी का फैसला लिया. खास बात यह रही कि इन शर्तों में ट्विंकल से ज्यादा उनकी मां डिंपल कपाड़िया की बड़ी भूमिका रही. अक्षय ने इन शर्तों की चर्चा 'कॉफी विद करण' के शो पर भी की है..
'मेला' फिल्म का फ्लॉप होना बना शादी की वजह?
ट्विंकल खन्ना को आज हम बतौर लेखक या प्रड्यूसर जानते हैं, लेकिन एक दौर था जब ट्विंकल कई फिल्मों में बतौर हीरोइन भी काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार जब ट्विंकल खन्ना को पसंद करने लगे, तो उन्होंने सीधे शादी का प्रस्ताव रख दिया. हालांकि, ट्विंकल उस वक्त अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने एक दिलचस्प शर्त रखी. ट्विंकल ने कहा कि अगर आमिर खान स्टारर उनकी फिल्म 'मेला' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है, तभी वह शादी के लिए हां कहेंगी. जिसपर अक्षय ने पहले ही कह रखा था कि यह फिल्म नहीं चलेगी, इसी बात पर दोनों की शर्त लगी और ट्विंकल ने अक्षय से कह डाला कि अगर फिल्म नहीं चली तो वह उनसे शादी कर लेंगी. वहीं साल 2000 में रिलीज हुई 'मेला' उनके उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फिल्म के फ्लॉप होते ही ट्विंकल ने अक्षय के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. इस तरह एक फिल्म की असफलता उनकी निजी जिंदगी में खुशियों का कारण बन गई.
दूसरी शर्त थी उनकी मां की
ट्विंकल की मां और जानी-मानी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी की जिंदगी को लेकर बेहद व्यावहारिक सोच रखती थीं. उन्होंने शादी से पहले अक्षय और ट्विंकल को करीब दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी. दरअसल अक्षय ने एक शो पर बताया कि जब वह ट्विंकल का हाथ मांगने गए तब तक उनकी सास को लगता था कि अक्षय 'समलैंगिक' यानी 'गे' हैं. इस लिए डिंपल चाहती थी कि दोनों साथ रहकर एक- दूसरे को समझ लें फिर ही शादी का फैसले करें. अक्षय और ट्विंकल ने इस शर्त को भी पूरी जिम्मेदारी से निभाया, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत हो गया.
यहीं से परवान चढ़ी दोस्ती और फिर बंधा शादी का बंधन
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' जो 1999 में रिलीज हुई थी. उसी फिल्म के सेट पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई. फिल्म के दौरान दोस्ती हुई, बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. कई उतार-चढ़ाव और शर्तों को पार करने के बाद आखिरकार दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली. आज अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के सबसे शांत और पावर कपल्स में गिने जाते हैं. करीब 25 साल की शादीशुदा जिदगी पूरी करने के बाद भी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बॉन्डिंग में वही ताजगी और अपनापन नजर आता है. दो बच्चों आरव और नितारा के माता-पिता होने के बावजूद, दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्ती और सम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं, यही वजह है कि आज भी उनकी केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू जाती है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें