scorecardresearch

इस वैलेंटाइन मचेगा मयूजिक का धमाल! ये पंजाबी सिंगर सजाएंगे कॉन्सर्ट का स्टेज, इस स्टेडियम में हंसराज रघुवंशी छेड़ेंगे भक्ति से सुर.. टिकट रहेगी बिलकुल मुफ्त

2026 पंजाबी म्यूजिक लवर्स और हंसराज रघुवंशी के फैंस के लिए काफी खास होने वाला है, जहां एक तरफ भक्ति सुरों की धूम मचने वाली है, तो दूसरी तरफ सरताज अपने गानों से युवाओं का दिल जितने को फिर से एक बार तैयार हैं.

सरताज और हंसराज कॉन्सर्ट सरताज और हंसराज कॉन्सर्ट
हाइलाइट्स
  • फ्री में सुन सकेंगे हंसराज रघुवंशी के गाने

  • वैलेंटाइन डे स्पेशल डॉ. सतिंदर सरताज होंगे दिल्ली में लाइव

  • जानें क्या है टिकट की कीमत और बुक करने का तरीका

इस वैलेंटाइन डे मचने जा रहा है म्यूजिक का धमाल. दिल्ली में म्यूजिक लवर्स के लिए आने वाले दिन बेहद खास होने वाले हैं. एक तरफ वैलेंटाइन डे के रात लोगों पर प्यार, शायरी और सूफी संगीत का रंग चढ़ेगा, तो दूसरी ओर नए साल की शुरुआत भक्ति रस में डूबे सुरों के साथ होगी. मशहूर पंजाबी सिंगर डॉ. सतिंदर सरताज वैलेंटाइन डे पर लाइव परफॉर्म करेंगे, जबकि हंसराज रघुवंशी का भक्ति संगीत से सजा लाइव कॉन्सर्ट बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगा.

वैलेंटाइन डे स्पेशल डॉ. सतिंदर सरताज लाइव इन दिल्ली
पंजाबी सूफी संगीत की पहचान बन चुके डॉ. सतिंदर सरताज वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. उनकी गायकी में शायरी, मोहब्बत और सुकून का अनोखा मेल देखने को मिलता है. यही वजह है कि उनके कॉन्सर्ट में हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. 
इन फेमस गानों पर झूमेगी भीड़

इस लाइव शो में डॉ. सतिंदर सरताज अपने कई सुपरहिट और दिल को छू लेने वाले गाने पेश कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं, 'उड़ारियां', 'साईं', 'रसीद', 'मासूमियत', 'प्यास', 'इक्को मिक्के'

टिकट की कीमत
यह शो कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने का शानदार मौका माना जा रहा है. डॉ. सतिंदर सरताज के इस कॉन्सर्ट के टिकट का दाम 500 रुपए से लेकर 25,000 रुपयों तक रखा गए हैं. जो लोग भी कॉन्सर्ट में जाना पसंद करते हैं वह सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज पर जा कर लिंक के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. शो से जुड़ी सारी जानकारी आपको उनके पेज पर मिल जाएगी. 

हंसराज रघुवंशी का लाइव कॉन्सर्ट
अगर आप भक्ति संगीत के शौकीन हैं, तो यह कॉन्सर्ट आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. शिव भक्ति से जुड़े गीतों के लिए मशहूर हंसराज रघुवंशी दिल्ली में 4 जनवरी को बिलकुल फ्री में लाइव कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. उनके गाने खास कर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते रहते हैं. हंसराज का यह कॉन्सर्ट हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाले है.


आपको कॉन्सर्ट में हंसराज रघुवंशी के ये मशहूर और ट्रेंडिंग गाने सुनने को मिल सकते हैं, जैसे 'ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया', 'मेरे भोलेनाथ', शंकरा', भोले की बारात' और जय जय भोलेनाथ'. भक्ति, ऊर्जा और उत्साह से भरा यह कार्यक्रम हर तरह के दर्शकों को जोड़ने वाला माना जा रहा है. 

क्यों खास हैं ये दोनों कॉन्सर्ट?
एक तरफ वैलेंटाइन डे पर सूफी और रोमांटिक संगीत, दूसरी तरफ नए साल की शुरुआत में भक्ति का रंग, दिल्ली में म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास है. लाइव म्यूजिक, बड़ी भीड़ और शानदार माहौल इन दोनों इवेंट्स को यादगार बनाने वाले हैं.

 

ये भी पढ़ें