तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और मुल्ला हसन अखुंद के नेतृत्व में सरकार भी बना ली. लेकिन अफगानिस्तान की जनता को क्या मिला, भूख और बर्बादी. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद महंगाई का ग्राफ ऊपर चढ़ता जा रहा है. लोगों को खाने पीने की चीजें जुटाना मुश्किल हो रहा है. तालिबान सरकार को जनता की परेशानियों की फिक्र भले ही न हो लेकिन यूनाइटेड नेशंस को है. यूनाइटेड नेशंस ने दुनिया से अफगानिस्तान की फंडिंग नहीं रोकने की अपील की है. अगर फंडिंग रोक दी गई तो बचा खुचा अफगानिस्तान भी खत्म हो जाएगा. देखिए शुभ मंगल सावधान.
After the Taliban took control of Afghanistan the socio-economic situation in the country has deteriorated. United Nations has urged countries not to block funding to Afghanistan as it can cause harm to millions of people in Afghanistan. Watch this report to know more.