खुद का बैंक चलाते हैं इस स्कूल के बच्चे, कम उम्र से ही सीख रहे हैं फाइनैंस, जानिए School of Bank Garrepally के बारे में

तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मौजूद इस स्कूल ने स्टूडेंट्स को अपना खुद का एक बैंक चलाने का मौका दिया है. यहां स्टूडेंट्स को मैनेजर से लेकर क्लर्क तक की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया जाता है. वे यहां अपनी पॉकेटमनी जमा कर सकते हैं.

Representational Image: AI
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

साइंस, मैथ, इंग्लिश, हिन्दी, सोशल साइंस. कभी-कभी उर्दू या संस्कृत भी. आमतौर पर स्कूल गिने-चुने विषयों पर फोकस करते हैं. लेकिन तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के सुल्तानाबाद मंडल में मौजूद जिला परिषद हाई स्कूल में विद्यार्थियों को एक नए अनुभव के ज़रिए सिखाने की कोशिश की जा रही है.

इस स्कूल में स्टूडेंट्स को अपना खुद का एक बैंक चलाने का मौका दिया गया है. बच्चों को कम उम्र से ही अनुशासन और वित्तीय सूझबूझ सिखाने के लिए स्कूल ने 'स्कूल ऑफ बैंक गरेपल्ली' (SBG) खोला है. 

स्कूल की इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ असल दुनिया की जिम्मेदारियों का अनुभव भी देना है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट बताती है कि स्कूल के बच्चे यह बैंक चलाते ज़रूर हैं, लेकिन इससे अपने स्कूल का समय खराब किए बिना. यह रिपोर्ट हेडमास्टर वी कविता के हवाले से बताती है कि उनका उद्देश्य बच्चों को 'मनी मैनेजमेंट' सिखाना है. वह कहती हैं, "हम चाहते हैं कि बच्चे स्कूल से ही वित्तीय अनुशासन सीख लें."

असली बैंक जैसा है स्कूल बैंक
यह बैंक एकदम असली बैंक की तरह है. एसबीजी में स्टूडेंट मैनेजर, कैशियर, एकाउंटेंट, क्लर्क और हेल्प डेस्क स्टाफ जैसी भूमिकाएं निभाते हैं. बैंक क्रेडिट और डेबिट वाउचर सहित बुनियादी लेन-देन संभालता है. खाता खोलने वाले छात्रों को एक पासबुक और अकाउंट नंबर मिलता है. बच्चे घर से लाए गए अपने पॉकेट मनी को जमा कर सकते हैं.

स्कूल ने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए विशिष्ट बैंकिंग समय निर्धारित किए हैं. यह बैंक सुबह 8.30 से 9 बजे तक, दोपहर 12.30 से 1.15 बजे तक, और स्कूल के बाद शाम 4.15 बजे से खुलता है. स्कूल परिसर में बैंक चलाने के लिए खास अलमारियां और डेस्क लगाए गए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी माधवी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्कूली शिक्षा में एक दूरदर्शी कदम बताया. वह कहती हैं, "यह देखकर बहुत खुशी होती है कि स्कूल शिक्षा से आगे बढ़कर छात्रों को वित्तीय साक्षरता जैसे आवश्यक जीवन कौशल से लैस कर रहे हैं." तेलंगाना में ऐसे कुछ अन्य बैंक भी मौजूद हैं जिन्हें स्टूडेंट चला रहे हैं. इस तरह के मॉडल पहले सिर्फ जनगांव और महबूबनगर जिलों में ही देखे गए थे. ज़ेडपीएचएस गरेपल्ली 207 की अपनी बड़ी छात्र संख्या के साथ अलग पहचान रखता है. 

Read more!

RECOMMENDED