देश में सहकारी क्षेत्र का विस्तार बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा लगातार नए प्रकल्प शुरू किए जा रहे हैं. दूध और कृषि क्षेत्र में सहकारी मॉडल को मिली बड़ी सफलता के बाद अब ट्रांसपोर्टेशन यानी परिवहन क्षेत्र में भी सहकारी मॉडल की एंट्री हो गई है. दिल्ली के बाद गुजरात में सबसे पहले राजकोट में ‘भारत टैक्सी ऐप’ और सेवाओं का शुभारंभ किया गया है.
ड्राइवरों और यात्रियों दोनों को फायदा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अनोखी पहल के तहत शुरू की गई यह ‘सहकारी टैक्सी’ सेवा निजी कंपनियों की मोनोपॉली को तोड़ेगी. इस ऐप के माध्यम से ड्राइवरों को उचित पारिश्रमिक मिलेगा और यात्रियों को भी सस्ते किराए पर यात्रा करने का लाभ मिलेगा. राजकोट के मध्य में स्थित किसानपरा चौक पर इसके लिए विशेष बूथ बनाया गया है, जहां से इस सेवा का संचालन और ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
वर्तमान में ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन जारी है, जिसमें अब तक एक हजार से अधिक ड्राइवर इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. निजी टैक्सी ऐप में ड्राइवरों को कंपनी को भारी कमीशन देना पड़ता है, लेकिन भारत टैक्सी ऐप में ड्राइवरों को कोई कमीशन नहीं देना होगा. ग्राहक जो राशि चुकाएंगे, वह पूरी की पूरी ड्राइवरों को मिलेगी. यानी यह सेवा निजी टैक्सी की तुलना में यात्रियों को सस्ती पड़ेगी और ड्राइवरों को भी निजी कंपनियों की तुलना में अधिक कमाई होगी. कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यह टैक्सी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
अब पूरे राज्य में विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में यह प्रयोग सफल रहने के बाद गुजरात में राजकोट को चुना गया है. इस टैक्सी सेवा से न केवल राजकोट शहर बल्कि पूरे सौराष्ट्र के यात्रियों को लाभ होगा. राजकोट में सफलता के आधार पर आने वाले दिनों में वडोदरा, सूरत और अहमदाबाद जैसे अन्य महानगरों में भी यह सहकारी टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी.
(रिपोर्ट- रौनक मजीठिया)
ये भी पढ़ें