नाना, दादा और पिता सेना में रहे हैं अफसर.. अब देवरिया के बेटे विष्णु नाथ त्रिपाठी बने लेफ्टिनेंट

उत्तर प्रदेश के देवरिया के विष्णु नाथ त्रिपाठी भारतीय से ना में लेफ्टिनेंट बने हैं. विष्णु नाथ के नाना, दादा और पिता भी सेना में सेवा दे चुके हैं. लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद विष्णु नाथ पूरी फैमिली के साथ अपने पैतृक गांव पांडेयपुर पहुंचे और मंदिर में पूजा की. विष्णु नाथ की फैमिली अभी पुणे में रहती है.

Vishnu Nath Tripathi
gnttv.com
  • देवरिया,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पांडेपुर गांव के रहने वाले त्रिपाठी परिवार का गौरवशाली इतिहास रहा है. नाना CRPF में तो बाबा सेना में सूबेदार, पिता सेना में सैन्य अफसर तो अब बेटा विष्णु नाथ त्रिपाठी सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करने के लिए उत्साहित है. विष्णु नाथ त्रिपाठी भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट बन गए हैं. जब यह ट्रेनिंग पूरी कर बुधवार को पैतृक गांव लौटे तो पूरा गांव इनके स्वागत के लिए खड़ा हो गया. फूल-माला से इनका जोरदार स्वागत किया गया. इनके लेफ्टिनेंट बनने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इनको लोग बधाईयां दे रहे हैं. विष्णु नाथ त्रिपाठी का परिवार पुणे रहता है. विष्णु की एक बहन है. बुधवार को ये परिवार के साथ गांव पहुंचे तो कुल देवता व लाहिलपार दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा की.

विष्णु नाथ त्रिपाठी ने लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग की पूरी-
थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुर के रहने वाले 26 साल के विष्णु नाथ त्रिपाठी की 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पंजाब के पटियाला में तारापुर एनक्लेव आर्मी स्कूल से पूरी हुई. उसके बाद जेईई की परीक्षा देकर लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल से बीटेक किया. बीटेक करने के बाद विष्णु नाथ ने 3 बार NDA और 2 बार CDS की परीक्षा पास की और TGC में विष्णु नाथ तिवारी की ऑल इंडिया रैंक 2 थी. इसके बाद इन्होंने यूपीएससी सीडीएस एंट्री के जरिये भी आर्मी में सेलेक्ट किया गया, जहां इनकी ऑल इंडिया रैंक 123 थी. एसएससी टेक के जरिये विष्णु को आर्मी में सेलेक्ट किया गया, जहां ऑल इंडिया रैंक 11 थी. फिलहाल इनकी ज्वाइनिंग बीटेक के बाद TGC के तहत हुई है. 5 जनवरी 2025 को इन्होंने ज्वाइन किया और अपनी ट्रेनिंग पूरी कर 13 दिसंबर 2025 को पासिंग परेड के बाद इनकी पोस्टिंग हो गयी है और यह राष्ट्र की सेवा करने के लिए तैयार हैं.

बाबा, नाना और पिता भी सेना में-
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के रहने वाले लेफिटनेंट विष्णु नाथ त्रिपाठी के बाबा मदन नाथ त्रिपाठी आर्मी में सूबेदार थे. जिनका देहांत हो चुका है और इनके नाना गुप्तार मिश्रा सीआरपीएफ में थे. उनके पिता संजय नाथ त्रिपाठी सेना में आनरी कैप्टन से रिटायर्ड हैं.

लेफ्टिनेंट की दादी ने क्या कहा?
लेफ्टिनेंट विष्णुनाथ की दादी सोनमती ने बताया कि हम लोग बहुत उत्साहित हैं. हम लोगों के रग-रग में देशभक्ति भरा हुआ है. हमारे पिता भी सीआरपीएफ में थे. हमारे पति भी आर्मी में सूबेदार थे. मेरा बेटा भी आर्मी में है और अब मेरा नाती विष्णुनाथ त्रिपाठी लेफ्टिनेंट बना है. मैं देशवासियों को धन्यवाद देती हूं, मेरे नाती को आशीर्वाद दें.

बेटे की सफलता पर खुश हूं- मां
मां पूनम त्रिपाठी ने बताया कि आर्मी में बेटे के सेलेक्ट होने से बहुत खुश हैं. मैं अपने बेटे में बहुत भरोसा करती हूं. जिसका परिणाम हुआ कि आज वह लेफ्टिनेंट बनकर लौटा है. मैं बहुत खुश हूं. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं. मैं सभी अभिभावकों से यह कहना चाहती हूं कि अपने बच्चों पर भरोसा करें और अपने बच्चों को आगे बढ़ाएं. पिता संजय त्रिपाठी, जो आर्मी में आनरी कैप्टन से रिटायर्ड हैं, वह भी बहुत ही खुश हैं.

कड़ी मेहनत करें- विष्णु नाथ
मैं युवाओं को संदेश देना चाहूंगा कि कठिन परिश्रम और मेहनत करें. अपने माता-पिता का नाम रोशन करें. सेना हो, पुलिस हो, अथक परिश्रम करिए और अपने क्षेत्र का, देश का नाम रोशन करिए, मुझे जो जिम्मेदारी मिली है. मैं उसे हर तरीके से निभाउंगा.

(राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED