scorecardresearch

Mangesh Yadav: ट्रक ड्राइवर के बेटे पर RCB ने लगाई बोली... 5.2 करोड़ में बिके पांढुर्णा के मंगेश यादव

पांढुर्णा जिले के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव का चयन आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी टीम में हुआ है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 5.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्थिक संघर्षों के बावजूद मंगेश की मेहनत रंग लाई और आज उनकी सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन गई है.

Mangesh Yadav IPL Mangesh Yadav IPL
हाइलाइट्स
  • ट्रक ड्राइवर के बेटे पर RCB ने लगाई बोली

  • 5.2 करोड़ में बिके मंगेश यादव

पांढुर्णा जिले के छोटे से गांव बोरगांव से निकलकर एक युवा क्रिकेटर ने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने पूरे इलाके को गर्व से भर दिया है. ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव का चयन आईपीएल 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम में हुआ है. आरसीबी ने मंगेश यादव को 5.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब मंगेश देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.

परिवार में खुशी का माहौल
मंगेश के आईपीएल में चुने जाने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. मंगेश अपने माता-पिता और तीन बहनों के साथ एक किराए के दो कमरों के मकान में रहते हैं. सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद मंगेश ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया. उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि आज वह करोड़ों की आईपीएल डील हासिल कर पाए हैं.

ट्रक ड्राइवर पिता का संघर्ष
मंगेश के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. वह मुंबई की एक कंपनी से जुड़कर ड्राइवरी का काम करते हैं. पिता का कहना है कि कम आमदनी होने के बावजूद उन्होंने हमेशा अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. बेटे की सफलता पर वे बेहद खुश हैं और इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.

बचपन से क्रिकेट का जुनून
मंगेश यादव के पिता ने बताया कि मंगेश बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौकीन रहा है. गांव के बच्चों के साथ खेलते-खेलते उसने अपने खेल को निखारा. धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेज स्तर तक पहुंचा और लगातार मेहनत करता रहा. इस सफर में कई बार आर्थिक परेशानियां आईं, लेकिन मंगेश ने कभी हार नहीं मानी.

दोस्तों का मिला भरपूर साथ
मंगेश के इस सफर में उनके दोस्तों की भूमिका भी अहम रही. पिता ने बताया कि जब-जब पैसों की दिक्कत आई, दोस्तों ने आगे बढ़कर मदद की. यही वजह है कि मंगेश आज इस मुकाम तक पहुंच पाया. परिवार मानता है कि दोस्तों का साथ और मंगेश की मेहनत इस सफलता की सबसे बड़ी वजह रही.

गांव और जिले में जश्न
मंगेश के आईपीएल चयन की खबर फैलते ही गांव और जिले के लोग उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं. हर कोई इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है. परिवार की उम्मीद है कि मंगेश आगे चलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देश का नाम रोशन करेगा.

(रिपोर्ट- पवन कुमार शर्मा)

ये भी पढ़ें