प्रशांत वीर
प्रशांत वीर
Prashant veer IPL 2026 Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार को सऊदी अरब के अबू धाबी में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया. जिसमें आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के हरफनमौला खिलाड़ी प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया. भारतीय क्रिकेटर प्रशांत वीर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने ऊंची बोली लगाई और उसे 14.20 करोड़ रुपये की रकम पर खरीद लिया. जिसके बाद से प्रशांत वीर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बोली लगने के बाद से ही उनके घर लोगो का बधाई देने का तांता लगा रहा है.
शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने उन पर बोली लगाना शुरू किया. हैदराबाद और चेन्नई के बीच लंबी चली बिडिंग वारमें प्रशांत की बोली 10 करोड़ के पार पहुंची और आखिर में 14.20 करोड़ रुपये के साथ चेन्नई ने इस ऑलराउंडर को अपने खेमे में शामिल कर लिया.
कौन हैं प्रशांत वीर?
प्रशांत ने पावर हिटिंग और प्रभावी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया है. वह हाल ही में 2025-26 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले, जहां उन्होंने सात मैचों में 169.19 के शानदार स्ट्राइक रेट और 37.33 की औसत से 112 रन बनाए. अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के रहने वाले प्रशांत वीर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में नौ विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 112 रन भी बनाए, जिसमें तीन बार नाबाद पवेलियन लौटे. सिर्फ 20 साल की उम्र में प्रशांत वीर को 14 करोड़ 20 लाख रुपये मिलना उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत है. यह एक ऐसा अध्याय जो उन्हें घरेलू खिलाड़ी से चेन्नई सुपर किंग्स की भविष्य की योजनाओं में एक अहम खिलाड़ी बना सकता है.
चारों ओर चर्चा का विषय बने प्रशांत
बोली लगने के बाद जहां उनके घर लोगो का बधाई देने का तांता लगा रहा, तो वही उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेले ओर सीखे गया क्रिकेट की कौशल को लेकर कई यादों को ताजा किया. प्रशांत के साथ खेलने वाले उनके सबसे करीबी दोस्त सचिन ने बताया की हमको बहुत खुशी है और हमारे साथ ओपनिंग करते थे और हमेशा अच्छा खेलते थे. उनके टीम के कैप्टन अकबर ने बताया हम लोग बहुत खुश है और हम लोग सुबह प्रैक्टिस करते थे वो प्रैक्टिस करने के लिए 12 किलोमीटर से आता था.
वही उस समय भीमराव अंबेडकर में तैनात उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया की, 2018 में मै यहां आया था प्रशांत बहुत मेहनती था वह बहुत अच्छा खेलता था उसके साथ गालिब सर ने भी बहुत मेहनत की है.
(रिपोर्टर- अभिषेक कुमार त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें: